Hampi Rape-Murder Case: हंपी दुष्कर्म-हत्या मामले में पुलिस की छापेमारी, कई इलाकों के होमस्टे-रिसॉर्ट में दबिश

0
50

हंपी: Hampi Rape-Murder Case: कर्नाटक में हंपी दुष्कर्म-हत्याकांड के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मामले की जांच के लिए कोप्पल पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान कई अहम दस्तावेजों की भी जांच की गई। जानकारी के मुताबिक, एसपी डॉ. राम एल. अरसिद्दी के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की। छापेमारी बासपुरा, अनेगुंडी और सनापुर इलाकों में की गई। इस दौरान होमस्टे और रिसॉर्ट पर छापेमारी की गई और दस्तावेजों की जांच की गई।

दरअसल, कोप्पल जिले में एक विदेशी नागरिक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। आरोपियों ने महिला के पुरुष मित्र को नहर में धकेलकर उसकी हत्या कर दी थी। इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने विदेशी नागरिक समेत दो महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म मामले की निंदा की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि सरकार राज्य में आने वाले पर्यटकों समेत सभी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कोप्पल जिले के सनापुर में इस्राइली नागरिक और ‘होमस्टे’ मालकिन पर हमले और दुष्कर्म को सबसे जघन्य कृत्य करार दिया। सिद्धरमैया ने कहा, ‘जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, मैंने संबंधित पुलिस से जानकारी प्राप्त की, गहन जांच की और उन्हें अपराधियों की शीघ्र पहचान करने के निर्देश दिए।’

पुलिस के मुताबिक, 6 मार्च यानी गुरुवार की रात हंपी के पास 27 साल की इस्राइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उन पर हमला किया गया। महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों पर भी हमला किया गया और उन्हें नहर में धकेल दिया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। एक संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।