चोर निकला चौकीदार, नोट गिनने की मशीने उगलेगी ‘कैश फॉर लीडर’, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री करप्शन बघेल के पुत्र समेत कई नाते रिश्तेदार ED के हत्थे चढ़ने की तैयारी में, मातम पुरसी का दौर शुरू, देखे वीडियो…

0
45

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री करप्शन बघेल और उनके पुत्र बिट्टू के ED के हत्थे चढ़ने की बेला करीब बताई जा रही है। सूत्र तस्दीक कर रहे है कि देर शाम तक छापेमारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ सकती है। मसला ‘चौकीदार चोर है’, से जुड़ा बताया जाता है, तस्दीक हुई है कि चौकीदार ही चोर निकला है। उसके ठिकाने से जब्त नगदी गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन बुलाई गई है। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री के काले कारनामों से राजनैतिक हलचल तेज है। अंदेशा पिता-पुत्र की गिरफ्तारी का भी जताया जा रहा है। पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के कई दस्ते भिलाई रवाना किये गए है।