CG Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा कर रहे कांग्रेस विधायकों पर एक्शन, 35 एमएलए सस्पेंड

0
23

रायपुर: CG Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान आज 10 मार्च को कांग्रेस के विधायकों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का सदन में जमकर विरोध किया है। यहां तक की विधानसभा के स्पीकर रमन सिंह द्वारा बार-बार समझाने और हिदायत देने के बाद भी विधायकों का सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद स्पीकर ने कुछ देर के लिए कांग्रेस के सभी 35 विधायकों को सदन से सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विपक्ष से इस मुद्दे को प्रश्नकाल के बाद उठाने के लिए कहा। लेकिन विपक्षी सदस्य जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान सत्ता पक्ष के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई। हंगामे और नारेबाजी के बीच विपक्षी विधायक गर्भगृह पहुंच गए। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद विपक्षी विधायक गर्भगृह में धरने पर बैठ गए।