बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा अनन्या पांडे इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट देखकर उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

दरअसल, अनन्या पांडे इन दिनों परिवार संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपनी कुछ स्टनिंग बिकिनी फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.

अनन्या पांडे तस्वीरों में बीच पर बिकिनी पहने टशन में पोज देती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने ब्लैक स्टाइलिश सन्गलासेस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है. फोटोज में अनन्या का स्वैग देखने लायक है.

वेकेशन पर अनन्या ने साइकिलिंग के भी मजे लिए. वो कई सारी फन एक्टिविटीज करती नजर आईं. वेकेशन को यादगार बनाने में वो कोई कमी नहीं छोड़ रहीं. अनन्या की मिलियन डॉलर स्माइल देख उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

अनन्या ने छोटी बहन रायसा पांडे संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. बीच पर अनन्या और रायसा खूब मस्ती करती देखी जा सकती हैं. दोनों बहनों का स्टाइलिश अंदाज देख फैंस भी घायल हो रहे हैं.

ब्लैक एंड व्हाइट को-ऑर्ड सेट में रायसा पांडे भी सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. बहन अनन्या संग उनका बॉन्ड देखते ही बनता है. दोनों बहनों को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

वेकेशन की एक फोटो में अनन्या पांडे ग्लैम लुक में नजर आईं. एनिमल प्रिंट पेंसिल स्कर्ट संग एक्ट्रेस ने ब्लैक ट्यूब क्रॉप टॉप कैरी किया. स्लीक ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस का लुक इलेक्ट्रिफाइंग है.

अनन्या पांडे की वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई अनन्या को डीवा बता रहा है तो कोई ‘बीच क्वीन’. वैसे आपको अनन्या की ये किलर तस्वीरें कैसी लगीं?
खेत में सूटकेस, सूटकेस में लाश, महिला का शव देखते ही गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…