रान्या राव की बढ़ीं मुश्किलें ? सोना तस्करी मामले में CBI की एंट्री, पूरे गिरोह का होगा पर्दाफाश

0
19

नई दिल्ली: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में एक बड़ी प्रगति हुई है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है, सीबीआई की एक टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है और अब वह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के साथ मिलकर काम करेगी. सूत्रों का कहना है कि डीआरआई से सभी जानकारी लेने के बाद, सीबीआई टीम जांच तेज करेगी और यह पता लगाएगी कि क्या राष्ट्रीय स्तर पर कोई सोने की तस्करी का रैकेट चल रहा है या नहीं ?

रान्या, जो कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. उन पर अधिकारियों की नजर थीं, क्योंकि वह दुबई की बार-बार यात्रा कर रही थीं. उन्होंने पिछले साल 30 बार और पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की और हर बार कई किलो सोना लेकर भारत वापस आईं.

रान्या को इस हफ्ते की शुरुआत में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद, बेंगलुरु राजस्व खुफिया निदेशालय ने उनके बेंगलुरु स्थित घर से 2.06 करोड़ रुपये की गोल्ड ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. शुक्रवार (7 मार्च) को उन्हें तीन दिनों के लिए डीआरआई की हिरासत में भेजा गया है। इस केस को कर्नाटक में सबसे बड़े सोने की बरामदगी के मामलों में से एक माना जा रहा है, जिससे रान्या के पति जतिन हुकेरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस का आरोप है कि वह अक्सर एक्ट्रेस के साथ दुबई की यात्रा करते थे, जहां से वह कथित तौर पर सोना तस्करी करती थीं.