Cyclone Alfred: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर साइक्लोन अल्फ्रेड का खतरा मंडरा रहा है. इसे पिछले 50 साल के सबसे खतरनाक साइक्लोन में से एक माना जा रहा है. ये शुक्रवार (7 मार्च) देर रात या शनिवार (8 मार्च) सुबह तट पर टकरा सकता है और भारी तबाही मचा सकता है. अल्फ्रेड श्रेणी एक का चक्रवात है जो अटलांटिक महासागर के उष्णकटिबंधीय तूफान के बराबर माना जाता है. ये ब्रिस्बेन की ओर तेजी से बढ़ रहा है जहां करीब 25 लाख लोग रहते हैं.
शुक्रवार (7 मार्च) सुबह तक यह चक्रवात ब्रिस्बेन से लगभग 195 किमी पूर्व में था और 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा था. इसके प्रभाव से पहले ही तटीय इलाकों में खतरनाक लहरें उठने लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ने बताया कि इस साइक्लोन की वजह से समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. गोल्ड कोस्ट पर 12.3 मीटर ऊंची रिकॉर्ड लहर देखी गई जिससे तटीय इलाकों में खतरा और बढ़ गया है. उत्तरी न्यू साउथ वेल्स (NSW) में तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से 35,000 घरों और बिजनेस की बिजली गुल हो गई है. प्रशासन बिजली बहाल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
सरकार ने लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है. गोल्ड कोस्ट सिटी काउंसिल ने चट्टानों और खतरनाक पानी के पास जाने पर 10,000 डॉलर (करीब 8.71 लाख रुपये) का जुर्माना लगाने की चेतावनी जारी की है. लगातार बारिश और तेज हवाओं से नदियों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को एक्टिव रहने और सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है. NSW स्टेट इमरजेंसी सर्विस को गुरुवार (6 मार्च) को 1,800 से ज्यादा कॉल मिली. अब तक कम से कम तीन बाढ़ रेस्क्यू ऑपरेशन किए जा चुके हैं जिससे कई लोगों की जान बचाई गई.