रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल समेत उनकी टोली इन दिनों कोर्ट-कचहरी के चक्कर में है। बताते है कि मुख्य आरोपी करप्शन बघेल भी विधानसभा की जरुरी कार्यवाही छोड़ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। रायपुर में सीबीआई की विशेष कोर्ट 203 में बहुचर्चित फर्जी सेक्स सीडी कांड की सुनवाई जारी है। यहाँ अपना पक्ष रखने के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा उनके सलाहकार विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी उपस्थित हुए। विशेष न्यायाधीश के समक्ष आरोपियों ने अपना पक्ष रखा।

उधर यह भी बताया जा रहा है कि उद्योगपति सुरेश गोयल को भी आरोपी बनाने के लिए सीबीआई कोर्ट में आवेदन लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि सुरेश गोयल की अगुवाई में ही फर्जी सेक्स सीडी को सबसे पहले हवा दी गई थी। एक स्थानीय टीवी चैनल के मुख्य कर्ताधर्ता गोयल ने समाचार प्रसारण में ब्रेकिंग न्यूज़ पेश कर फर्जी सेक्स सीडी को पहले तत्कालीन मंत्री की बताया था। इस समाचार के प्रसारण के बाद यू-टर्न लेते हुए फिर सीडी को फर्जी बता कर अपराध पर पर्दा डालने की कवायत शुरू की थी। सूत्रों के मुताबिक फर्जी सेक्स सीडी निर्माण में एक ऑडियो क्लिप के जरिये बड़े लेनदेन का विवाद सामने आया था। इस विवाद के उजागर होते ही आरोपी रिंकू खनूजा को ठिकाने लगा दिया गया था। जबकि लवली खनूजा लगातार आत्महत्या करने की चेतावनी दे रहा था।

बावजूद इसके अवैध वसूली को लेकर गोयल दबाव बनाये हुए थे। इस ऑडियो क्लिप की फोरेंसिक जांच के साथ-साथ गोयल और लवली खनूजा की वॉइस टेस्ट की भी मांग की जा रही है। सेक्स सीडी निर्माण और उसके लेनदेन से जुड़ी गोयल और लवली खनूजा के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप विवेचना के दायरे में बताई जाती है। यह भी बताया जा रहा है कि एक अन्य आरोपी रिंकू खनूजा की हत्या-आत्महत्या के तार इस ऑडियो क्लिप से जुड़े है। सूत्रों द्वारा तस्दीक की जा रही है कि रिंकू हत्या-आत्महत्या प्रकरण और सेक्स सीडी कांड में सुरेश गोयल के नार्को-ब्रेन-मैपिंग टेस्ट कराये जाने की मांग से जुड़ा आवेदन पक्षकारों की ओर से अदालत में प्रस्तूत किया जा सकता है।