गणपति बप्पा की पूजा कर ट्रोल हुईं सारा अली खान |
कोरबा । देशभर में गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया जा रहा है । आम से लेकर खास तक हर कोई गणपति बप्पा के रंग में रंगा नजर आ रहा है । जिले के शारदा विहार रेलवे फाटक से थोड़ी ही दूर पर बने फुटपाथ पर एक झोपड़ीनुमा पंडाल नजर आता है । भीतर गणेश जी की मूर्ति भी स्थापित है और पूजन के सामान भी रखे हुए हैं । पहली नजर में आपको लगेगा कि यह गणपति स्थापना मोहल्ले के ही बच्चों ने की होगी, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि गणेश बिठाने वाले कोई और नहीं बल्कि कुआंभट्ठा इलाके के दो दोस्त रमजान और मुबारक हैं । इन दोनों को शारदा विहार फाटक के पास का कोई भी शख्स न हीं जानता था और ना ही पहचानता था बावजूद दोनों ने आसपास के घरों से चंदा इकट्ठा किया और गणपति की स्थापना कर ली । मोहल्ले के लोग अब हर दिन गणेश जी की पूजा अर्चना करते हैं ।इतना ही नहीं रमजान और मुबारक को भी दो वक्त का खाना मुहैया कराते हैं । दोनों बच्चे पंडाल के भीतर ही सोते हैं और मूर्ति की देखरेख करते हैं । कहते हैं बचपन का जुनून न ही धार्मिक मान्यताओं को समझता है और न ही मजहबी मजबूरियों को मानता है | वह अपने हर खेल में बस बचपने को ही जिंदा रखता है | जात-पात और धर्म से परे हटकर छत्तीसगढ़ के कोरबा के दो मुस्लिम बच्चों ने भी गणेश प्रतिमा स्थापित कर कौमी एकता की मिसाल पेश की है |
दरअसल दो दिन पहले दोनों बच्चे घर मे बिना किसी को कुछ बताए निकल गए और शहर की शारदा विहार कॉलोनी पहुंचे । घर से भागने के बाद उन्होंने शारदा विहार रेलवे फाटक से थोड़ी दूर पर बने फुटपाथ पर एक झोपड़ीनुमा पंडाल बनाया और उसमें भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की | 10 वर्षीय के रमजान का दावा है है कि उसे सपने में गणेश जी नजर आते थे । उसने यह बात अपने दोस्त मुबारक को बताई और इसके बाद इन दोनों बच्चों ने जो किया अगर उससे बड़े जरा भी सबक ले लें तो सारे धार्मिक फसाद खत्म हो जाये ।
इधर मोहल्ले से दो बच्चों के एक साथ गायब होने से उनके परिजनों के हाथ पांव फूल गए । रमजान की मां के मुताबिक उसके पिता ने रमजान को किसी बात के लिए फटकार भी लगाई थी । जिसके बाद वह और मुबारक कहीं चले गए थे । इसकी जानकारी किसी ने चाइल्डलाइन को दे दी और फिर उनके सदस्य बधों को ढूंढते इस पंडाल पर पहुंचे । रमजान और मुबारक दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है, जबकि अब पंडाल की देखरेख शारदा विहार फाटक के पास के लोग कर रहे हैं ।
गणपति बप्पा की पूजा कर ट्रोल हुईं सारा अली खान
वहीं दूसरी तरह बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़े देखकर कट्टरपंथियों का मजहब खतरें में पड़ गया । सारा ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति जी के दर्शन करते हुए फोटो शेयर की । इस फोटो में उन्होंने लाल रंग का कुर्ता पहना हुआ है और क्रीम कलर की लैगिंग पहनी हुई है । सारा अली खान की इस तस्वीर को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया । इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स सारा की पोस्ट पर लगातार कमेंट कर उन्हें अजीबों-गरीब नसीहते दे रहे हैं । वहीं कुछ यूजर्स सारा की फोटो और उनके लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं । सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर गणपति की प्रतिमा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरया !!! गणेश जी आप सभी की परेशानियों को दूर करें और आपके पूरे साल को खुशियों, सकारात्मकता और सफलता से भर दें। काश वो लोग इन दोनों बच्चों से कुछ सीख पातें तो उनका मज़हब कभी खतरे में नही पड़ता और इंसानियत का धर्म चारो तरफ फैलता ।

