Noida News: नोएडा सेक्टर 39 थाना द्वारा सेक्टर 44 के सामने चेकिंग के दौरान गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को कार्रवाई की गई है. यहां पुलिस टीम द्वारा एमिटी गोल चक्कर की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया. इसपर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई.
फायरिंग के बाद सेक्टर 98 की तरफ भागने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम द्वारा फायरिंग करने वाले बदमाशों का पीछा किया गया. पीछा करते हुए पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश को गोली लगी. गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान विजय के रूम में हुई है जो 25 साल का है. वो हरियाणा के फरीदाबाद सदर थाना क्षेत्र के सरूरपुर गांव के धर्मवीर का पुत्र है.
वहीं दूसरे बदमाश की पहचान नौशाद उर्फ टोला के रूप में हुई है जो 22 साल का है. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नौशाद उर्फ टोला नोएडा सेक्टर 24 थाना के युसूफ मलिक का बेटा है. बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर और नोएडा में विभन्न स्थानों से राह चलते लोगों से छीने गए 8 मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है.
इसके बाद एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं. अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो राहत चलते लोगों से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते हैं. पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है. बदमाशों के अपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी की जा रही है. इस घटना के संबंध में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गई है. बता दें कि बीते दिनों में पुलिस की बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है, जिसमें कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.