Beauty Mantra: लोग पूछेंगे आपकी सुंदरता का राज, इन मंत्रों का जाप चेहरे पर लाएगा गजब का निखार…

0
18

Beauty Mantra: सुंदरता और आकर्षण पाने की चाह हर किसी को होती है जिसके लिए लोग महंगे से महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मंत्रों का जाप करके और शुक्र ग्रह से संबंधित कुछ उपाय करके भी आप अपनी सुंदरता को बढ़ा सकते हैं. व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक सुख जब मिलता है तो चेहरे पर निखार भी दिखाई देने लगता है. ऐसे में शुक्र ग्रह के कुछ उपाय और कुछ मंत्रों के बारे में आइए जान लेते हैं.

सुंदरता बढ़ाने के ये हैं कुछ मंत्र-
सुंदरता बढ़ाने के लिए इस मंत्र का कर सकते हैं जाप
या देवी सर्वभूतेषु दया-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

आकर्षक व्यक्तित्व प्राप्ति के लिए मंत्र
22 अक्षरों वाला भगवान श्रीकृष्ण का मंत्र व्यक्तित्व को आकर्षक बनाता है. वाणी अच्छी करता है.
मंत्र है- ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविंदाय श्रीं गोपीजनवल्लभाय स्वाहा ह्र्सो

मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए मंत्र
28 अक्षरों वाले इस श्रीकृष्ण मंत्र का जाप कर आप सुंदरता पाने की मनोवांछित इच्छा पूरी कर सकते हैं.
मंत्र है-
ॐ नमो भगवते नन्दपुत्राय आनन्दवपुषे गोपीजनवल्लभाय स्वाहा

इन नियमों से शुक्र मजबूत कर सकते हैं

  • शुक्र और चंद्र से जुड़े सफेद रंग के कपड़ों का अधिक इस्तेमाल करें. इसे ये ग्रह मजबूत होंगे और आपकी खूबसूरती बढ़ सकेगी.
  • पानी में इलायची डाकर स्नान करें और शुक्रदेव का ध्यान करते हुए मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।। सुंदरता बढ़ेगी.
  • चांदी या प्लैटिनम का छल्ला धारण करें, शुक्र ग्रह शांत होगा और नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी. इससे जीवन खुशहाल होगा और चेहरे पर निखार निखार आएगी.
  • खाने में सफेद वस्तु का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे शुक्र मजबूत होगा और ऐसा होने से खूबसूरती बढ़ेगी और व्यक्तित्व भी अच्छा होगा.
  • शुक्रवार के दिन अगर नमक न खाएं तो लाभ होगा. चेहरे की खूबसूरती बढ़ेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)