छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड के निर्माता निर्देशक अदालत में हाजिर, पूर्व सीएम करप्शन बघेल और उनके सलाहकार विनोद वर्मा सहित अन्य आरोपियों ने कोर्ट में दर्ज कराई उपस्थिति…

0
31

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कथित सेक्स सीडी कांड के निर्माता-निर्देशकों के लिए आज का दिन गहमागहमी से भरा रहा। इस मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल कोर्ट पहुंचे। यहाँ हाजिरी देने के बाद वे विधानसभा के लिए रवाना हो गए। इसी तर्ज पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा ने भी अदालत में अपनी हाजिरी दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए थे। इस मामले की अगली सुनवाई अब 4 मार्च को होगी। इससे पहले, कोर्ट ने सेक्स सीडी कांड में शामिल सभी आरोपियों को समन जारी कर कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया था। अदालती सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत की अदालत में सबसे पहले हाजिरी देने पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे थे। इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है।

हालांकि रिंकू की मौत का प्रकरण अभी भी हत्या और आत्महत्या की दास्तान को लेकर सुर्ख़ियों में है। इधर सीबीआई की विशेष अदालत में क़ानूनी प्रक्रिया पूर्ण कराने में जुटे बचाव पक्ष के वकील फैसल रिजवी ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, 4 मार्च को इस मामले में अलगी सुनवाई होगी। छत्तीसगढ़ के अश्लील सीडी कांड की सुनवाई बीते करीब सात सालों से रुकी हुई थी।

मामले की क़ानूनी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के लिए 2018 में CBI ने इस केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की गुहार सुप्रीम में लगाई थी। हाल ही में दिल्ली की कोर्ट ने इस प्रकरण में फैसला सुनाया था कि केस ट्रांसफर नहीं होगा, रायपुर की स्पेशल कोर्ट में इसकी सुनवाई होगी। इसके साथ ही अदालत ने केस डायरी दिल्ली से रायपुर कोर्ट भेजी थी। दरअसल, प्रदेश में वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद सीबीआई को बैन कर दिया गया था। लेकिन अब राज्य में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद सीबीआई पर से बैन हटा लिया गया है। इसके साथ ही सीबीआई विभिन्न मोर्चों पर अपनी कार्यवाही सुचारू ढंग से संचालित कर रही है।