Kolkata Earthquake: सुबह-सुबह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.1 की थी तीव्रता, मच गई अफरा-तफरी

0
21

Kolkata Earthquake: देश के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. मंगलवार सुबह 6:10 बजे बंगाल की खाड़ी में भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 थी. कोलकाता के कुछ इलाकों और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में हल्के महसूस किए गए. एक दिन पहले सोमवार को दिल्‍ली-एनसीआर को एक बार फिर भूकंप ने दहला दिया.

सोमवार सुबह 11:46 बजे भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए थे. साउथ दिल्‍ली भूकंप का केंद्र रहा. सुबह दिल्‍ली सहित नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद की धरती भी इस भूकंप के चलते कांप गई. उधर, दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह आठ बजकर 42 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.7 थी. इसका केंद्र मंडी क्षेत्र में 31.48 डिग्री अक्षांश और 76.95 डिग्री देशांतर पर था. इसने बताया कि सुंदरनगर क्षेत्र में किआर्गी के पास भूकंप सात किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. मंडी जिला भूकंपीय क्षेत्र 5 में आता है, जो कि उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है.