Shani Asta 2025: बेड़ा गर्क करेंगे शनि, आज से 38 दिन तक देंगे भारी कष्‍ट, तड़पेंगे ये 4 राशि वाले लोग

0
48

Shani Asta 2025: न्‍याय के देवता शनि आज से अस्‍त हो रहे हैं. शनि अपनी ही राशि कुंभ में 38 दिन तक अस्‍त रहेंगे और 4 राशि वालों को भयंकर कष्‍ट देंगे. मेष राशि वालों के लिए शनि का अस्त होना करियर और व्यवसाय में परेशानियां दे सकता है. आप अपने लक्ष्‍य से भटक सकते हैं. तनाव रह सकता है. वाणी पर संयम रखें.

कर्क राशि वालों के लिए शनि का अस्‍त होना शादीशुदा जिंदगी में कष्‍ट देगा. लाइफ पार्टनर से झगड़ा हो सकता है. छोटी-छोटी बातों पर विवाद हो सकता है. चिड़चिड़ापन रहेगा. खर्च ज्‍यादा और आय कम होगी.

सिंह राशि वालों के लिए शनि अस्‍त होकर सेहत संबंधी समस्‍या दे सकते हैं. साथ ही आर्थिक तंगी भी परेशान करेगी. बेहतर है कि अपनी जेब देखकर ही खर्च करें और खान-पान व जीवनशैली पर ध्यान दें.

कुंभ राशि वालों के लिए शनि का अस्‍त सबसे ज्‍यादा कष्‍ट दे सकता है क्‍योंकि शनि कुंभ राशि के स्‍वामी हैं और कुंभ में ही अस्‍त हो रहे हैं. संतान से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. परिवार में कोई बीमार पड़ सकता है, जिसके इलाज में काफी खर्च हो सकता है.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. News Today इसकी पुष्टि नहीं करता है.)