सूरज सिंह |
बेमेतरा |नवागढ़ परियोजना अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है | परियोजना अधिकारी सहित एक सहायिका कावेरी देवांगन को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने का आदेश जारी किये गए है । बतादें कि कार्यकर्ताओं ने मंत्री अनिला भेड़िया से मिलकर परियोजना अधिकारी की शिकायत की जिस पर कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के मंत्रालय द्वारा नवागढ़ की परियोजना अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने का आदेश जारी किया ।
बतादे पूरा मामला महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय नवागढ़ का है जहां के परियोजना अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी पर उनके के विभाग में कार्यरत महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं, इतना ही नही मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर बेमेतरा से भी की थी । शिकायत करने वाली महिलाओं ने बताया की राज्य सरकार ने एक आदेश के जारी कर प्रदेश भर में क्रेस कार्यकर्ता के पद को समाप्त कर उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के रूप में नियुक्ति देनी है । जिसके लिए परियोजना अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी ने नियुक्ति के लिए 25 -25 हजार रुपये जिनके बाद उन्हें कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति दी । दूसरे दिन अधिकारी के द्वारा आफिस बुलाकर नियुक्ति पत्र वापस ले लिया और 25 हजार की मांग किया है । मामले की शिकायत महिलाओं ने अपने संघ में कई जिसके बाद मामले की लिखित शिकायत बेमेतरा कलेक्टर से कर कार्यवाही की मांग की थी । मामले का खुलासा तब हुआ जब नियुक्ति करने के दौरान दो कार्यकर्ताओं से सवाल पूछे जाने पर परियोजना अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री की भाभी होने की धौस देते हुए अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गली गलौज की ।





