अब तक 17, रायपुर को बैंकॉक-पटाया बनाने में तुले और भी कारीगरों की गिरफ्तारी के आसार, टूरिस्ट वीजा पर कॉल गर्ल, रशियन समेत किस्म-किस्म की युवतियों का माया-जाल…

0
62

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कॉल गर्ल की एस्कॉर्ट सर्विस दिन दुनी और रात चौगुनी प्रगति पर है। हालांकि पुलिस इस कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय हो गई है। देह व्यापार से जुड़ी एस्कॉर्ट सर्विस में विदेशी युवतियों के अलावा बड़ी तादात में महानगरों और पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियां प्रदेश के कोने-कोने में उपलब्ध कराई जा रही है। इसका मुख्यालय रायपुर में बताया जाता है। पुलिस ने एक रशियन युवती समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 2 अन्य लड़कियां भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है। पुलिस सूत्र तस्दीक करते है कि ये युवतियां निश्चित अवधि के लिए कॉन्टेक्ट बेस पर महानगरों से रायपुर तक आवाजाही करती है। कई होटले और फार्म हाउस इनके चर्चित ठिकाने बन गए है। रायपुर का एयरपोर्ट मार्ग एस्कॉर्ट सर्विस के महत्वपूर्ण ठिकाने बताये जाते है।

एक बड़ी पीड़ित आबादी तस्दीक करती है कि एयरपोर्ट मार्ग के दोनों ओर भीतर तक कई होटल-रेस्ट्रोरेंट और अय्याशी के ठिकाने दिन-रात गुलजार रहते है। चौपाइयां और दोपहिया वाहनों की पार्किंग तक सड़कों पर कर दी जाती है, अलसुबह तक इन ठिकानों में DJ साउंड के साथ मौज-मस्ती का दौर जारी रहता है। बकौल, एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इन मार्गों पर होटल-रेस्ट्रोरेंट और ढाबे चलाने की वैधानिक अनुमति प्रदान नहीं की गई है, ग्राहकों को बगैर पार्किंग स्थल उपलब्ध कराए कारोबार संचालित करने से सर्विस रोड पर ही पार्किंग बना दी गई है। यहाँ दिन-रात वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, नतीजतन आये दिन जाम की नौबत आती है। उनके मुताबिक सड़कों पर पार्किंग की वजह से एयरपोर्ट आवाजाही करने वाले नागरिको को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, कई मौकों पर तो जाम की वजह से यात्रियों की फ्लाइट तक चूक जाती है।

रायपुर का VIP रोड मार्ग इन दिनों बैंकॉक-पटाया की नाईट स्ट्रीट की तर्ज पर चर्चित है। यहाँ देशी-विदेशी युवतियों से देह व्यापार का बड़ा रैकेट संचालित होता है। हालिया दिनों ड्रिंकिंग ड्राइव के प्रकरण में वीआईपी रोड में रशियन युवती व उसके पार्टनर ने तेज रफ़्तार कार से एक दोपहिया सवार को टक्कर मार दी थी। घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि अन्य दो बुरी तरह से घायल हुए थे। स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जब घटना की जांच की तो बड़ा सेक्स रैकेट सामने आया था। पुलिस ने इस रैकेट में शामिल अन्य दो और नए दलालों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 17 लोग गिरफ्तार हो चुके है, इनमें दो महिलाएं भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक एस्कॉर्ट सर्विस में देशी-विदेशी युवतियों की भरमार है। इनकी बुकिंग लोकेंटो मोबाइल ऐप और अन्य वेबसाइट के जरिए की जाती है, ग्राहकों की सेवा के लिए कई वॉट्सऐप ग्रुप भी संचालित किये जा रहे थे। जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक मोबाइल पर कॉलगर्ल की तस्वीरों के साथ उनकी कद-काठी का पूरा ब्यौरा ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता था। इस सिलसिले में सोमवार को पुलिस ने महासमुंद से मनोरंजन बारिक और रायपुर के तेलीबांधा इलाके से ऋषभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से जुगल कुमार शुक्ला उर्फ जुगल कुमार राय की गिरफ्तारी के बाद रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर व भिलाई में छापामारी कर कई दलालों को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल, मामले की जांच जारी है।