India’s Got Latent Row: पुलिस की पहुंच से दूर रणवीर इलाहाबादिया, जांच एजेंसी को भी नहीं दिया कोई जवाब

0
39

मुंबई: India’s Got Latent Row: बीते दिनों कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर उनकी जमकर आलोचना हुई, वहीं यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज है। पुलिस और जांच एजेंसियों के सामने उनके बयान दर्ज होने हैं, लेकिन रणवीर लगातार इनके संपर्क से दूर हैं। तलब किए जाने के बावजूद अब तक उन्होंने किसी जांच एजेंसी को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मुंबई और गुवाहाटी पुलिस ने एक साझा बयान में कहा है कि यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया जांच एजेंसियों के संपर्क से बाहर ही हैं। पुलिस ने बताया कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले में महाराष्ट्र साइबर विभाग, गुवाहाटी पुलिस और जयपुर पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में नाम आने के बाद उन्होंने अभी तक जांच एजेंसियों को जवाब नहीं दिया है।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर रणवीर को 24 फरवरी को पेश होने के लिए तलब किया है। साइबर सेल रणवीर और अन्य के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कॉमेडियन समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर ने परिवार एवं माता पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वहीं, कॉमेडियन समय रैना को भी 18 फरवरी को साइबर सेल के सामने पेश होने को कहा गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी मामले की जांच की है और इलाहाबादिया, रैना और अन्य को समन जारी किया है।