तमन्ना भाटिया ने रायपुर से बनाई दूरी, स्टेडियम नहीं पहुंची तमन्ना, महादेव ऐप सट्टा घोटाले में नाम सामने आने के बाद सीबीआई के हत्थे चढ़ने का अंदेशा…

0
31

रायपुर: रायपुर के वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह से बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया ने दूरियां बना ली है। आज लीजेंड 90 क्रिकेट मैच के समापन समारोह में तमन्ना भाटिया अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली थी। यहाँ कई दर्शक उनके दीदार के लिए पहुंचे थे, इन्हे उस समय निराशा हाथ लगी, जब पता पड़ा कि तमन्ना ने अपना रायपुर दौरा अचानक रद्द कर दिया है। उन्हें अंदेशा है कि सीबीआई महादेव ऐप सट्टा घोटाले में उन्हें धर दबोच सकती है।

गौरतलब है कि इस घोटाले की महत्वपूर्ण कड़ी तक पहुंचने के लिए इन दिनों सीबीआई पूरी तरह से सक्रिय है। तमन्ना भाटिया का नाम उन बॉलीवुड कलाकारों में शामिल है, जिन्होंने घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी समारोह में हिस्सा लेकर मोटी रकम प्राप्त की थी। बताया जाता है कि सत्ता कारोबारी सौरभ की दुबई में हुई शादी में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शिरकत की थी। इन कार्यक्रमों के लिए बॉलीवुड कलाकारों को सटोरियों ने मोटी रकम अदा की थी।

छत्तीसगढ़ में 15 हज़ार करोड़ के महादेव ऐप सट्टा घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री करप्शन बघेल समेत कई आईपीएस अधिकारियों का नाम सामने आया है। इस मामले में दर्ज EOW की एक FIR में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को मुख्य आरोपी बनाया गया है। राज्य सरकार ने महादेव ऐप घोटाले की जांच अब सीबीआई के हवाले कर दी है। लिहाजा घोटाले से जुड़े कई मगरमच्छों पर सीबीआई शिकंजा लगातार कसते जा रहा है।

उधर रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों को तमन्ना भाटिया का दीदार आज नहीं हो सका। बताते है कि आयोजकों ने कई बार उनसे दौरा रद्द ना करने की गुहार लगाई, लेकिन बॉलीवुड स्टार ने आयोजकों को कार्यक्रम हेतु ली गई रकम वापस करते हुए तमन्ना ने ‘ना’ कर दी। इस टूर्नामेंट का आगाज एक अन्य बॉलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला की मौजूदगी में हुआ था। वे टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की हिस्सा बनी थी। फ़िलहाल, स्टेडियम में मौजूद दर्शक बगैर ‘तमन्ना’ के क्रिकेट का लुफ्त उठा रहे है।