Gulal For Laddu Gopal: होली पर लड्डू गोपाल को लगाएं ये 4 तरह के गुलाल, प्रसन्न हो भक्तों को देंगे सुख समृद्धि का वरदान…

0
40

Gulal For Laddu Gopal: फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर होली का महापर्व मनाया जाता है. इस मौके पर गुलाल उड़ाए जाते हैं. होली के पर्व पर अगर श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा की जाए तो विशेष कृपा पाई जा सकती है. मान्यता है कि इस शुभ मौके पर अगर श्री कृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की आराधना करें और तरह तरह के गुलाल लगाएं तो लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक लाभ के योग बनते हैं. आइए 4 प्रकार के गुलाल के बारे में जाने जिन्हें होली के दिन लड्डू गोपाल को अर्पित किया जा सकता है.

केसर का गुलाल
केसर का संबंध देवगुरु बृहस्पति से है. अगर केसर से बने गुलाल लड्डू गोपाल को होली पर अर्पित करें तो बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है. जिससे भाग्य तेज होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. घर में खुशहाली बनी रहती है.

गेंदे का गुलाल
होली पर गेंदे के फूल से बने गुलाल को अगर लड्डू गोपाल को अर्पित करें तो घर में पारिवारिक शांति बनी रहती है. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है.

गुड़हल का गुलाल
मां लक्ष्मी के अति प्रिय गुड़हल के फूल से बने गुलाल को होली के दिन लड्डू गोपाल को अर्पित करें तो घर में मां लक्ष्मी प्रसन्नता पूर्वक वास करती हैं. घर की आर्थिक खराब नहीं होती है और धन लाभ के योग बना रहता है.

गुलाब का गुलाल
गुलाब के फूल से बने गुलाल को अगर लड्डू गोपाल को होली पर लगाएं तो मंगल और शुक्र ग्रह मजबूत होगा. मंगल और शुक्र ग्रह जब मजबूत होता है तो व्यक्ति के विवाह के योग बनते हैं, भौतिक सुख और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)