सुकमा / छत्तीसगढ़ सुकमा पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस नहीं मिलने पर पिकअप वाहन से समय पर अस्पताल पहुंचाया | दरअसल डाक्टर ने चिमलीपेंटा की एक गर्भवती महिला को डॉक्टर द्वारा सुकमा रेफर करने को कहा लेकिन समय पर एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाने की वजह से परिजन गर्भवती महिला को जगरगुंडा से पैदल ही खाट पर ले जाने को मजबूर होना पड़ा | लेकिन पुलिस को इस बारे में जैसे ही सूचना मिली तो जगरगुंडा थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने तत्काल एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी को दी और निर्देश पर तत्काल वाहन मल्लेबाग भेजा। जहां से चिंतलनार थाना प्रभारी संजय सिंह व होशियार पैकरा की मदद से पिकअप वाहन के माध्यम से महिला व परिजनों को जिला अस्पताल भेजा गया।
जगरगुंडा मार्ग में पिछले 3 सालों में कभी खराब रास्ते तो कभी एम्बुलेंस की कमी ने कई गर्भवती महिलाओं की जान ली है। पर दहशत के चलते भले इलाके ने प्रगति नहीं की हो मगर यहां पुलिस देवदूत का काम जरूर करती हैं। ऐसे सराहनीय कामों के चलते लोगों में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना है | आम लोगों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों से लोहा तो लेते ही है | साथ ही विकट स्थिति में उनकी सहायता के लिए हमेशा डटे रहते है |
