इंजीनियरिंग छात्र से पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 4 लाख 80 हजार की ठगी |

0
3

 इंजीनियरिंग छात्र को पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर 4 लाख 80 हजार रुपए ऐंठ लिया । पीड़ित छात्र की शिकायत पर पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुट गया है |  
              21 वर्षीय चिंगगाग कोन्याक  रायपुर के आदर्श नगर मोवा में रहता |   चिंगगाग कोन्याक मूलतः नागालैण्ड का रहने वाला है  | वह  कोलंबिया इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग का पढ़ाई कर रहा है । बताया जाता है कि चिंगगाग ने 1 अक्टूबर 2018 को पेट्रोल पंप का लायसेंस प्राप्त करने के लिए एचपीसीएल कंपनी के वेबसाइट में आवेदन दिया था । इससे आरोपी विवेक दत्ता ने अपने आप को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन प्रायवेट लिमिटेड का सलाहकार बताकर चिंगगाग को फोन किया और पेट्रोल पंप का लायसेंस दिलाने का झांसा देकर विभिन्न किस्तों में 4 लाख 80 हजार रुपए ऐंठ लिया । जब आरोपी द्वारा और पैसे की मांग की तो चिंगगाग को ठगे जाने का एहसास हुआ और मामले की शिकायत पंडरी थाने में की । मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है ।