Sehore News: शादी में गया था पूरा परिवार, चोरों ने लगाई लाखों की सेंध, खुलासा हुआ तो हैरान रह गए सभी!

0
15

सीहोर: Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से चोरी की एक वारदात सामने आई है. विवाह समारोह में शामिल होने गए बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के यहां चोरों ने सेंध लगा दी. उनकी दुकान और मकान से 12 लाख रुपये की नगदी तथा 23 लाख रुपये कीमत के सोने-चां दी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने बड़ी ही चालाकी से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है.

सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि 7-8 फरवरी की रात को रेहटी के मेन रोड पर रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी नंदकिशोर सिसौदिया के घर पर चोरी की वारदात हुई थी. चोरों ने उनके घर और मकान में वारदात का अंजाम देकर 12 लाख रुपये की नगदी तथा 23 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में नंदकिशोर सिसोदिया की ओर से रेहटी थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई.

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस को संदिग्ध महेंद्र मेहता के बारे में जानकारी मिली. यह भी पता चला कि महेंद्र मेहता की आर्थिक स्थिति कमजोर है मगर वह एक-दो दिनों से खूब खर्च कर रहा है. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने वारदात कबूल कर ली. इसी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी दीपक मालवीय निवासी औबेदुल्लागंज को गिरफ्तार किया है. इसके बाद दो नाबालिग भी पकड़े गए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद से ही पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया. इसी वजह से वे चोरी का माल खर्च नहीं कर पाए. उनसे पूरा माल बरामद कर लिया गया है.

बुधनी SDOP रवि शर्मा और रहेटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी फरियादी का काफी करीबी जानकारी रखने वाला था. उसी की निशानदेही पर वारदात को अंजाम दिया गया.