राजस्थान | छोटी-छोटी बातों पर आज के दौर में भाई ही भाई की जान लेने पर उतारू हो जाता है | लेकिन राजस्थान में एक भाई को अपने भाई का जुदाई नहीं सह पाया और ट्रेन सामने छलांग लगाकर कर आत्महत्या कर ली | दरअसल राजस्थान के दौसा जिले के बसवा में बीती रात मोनू उर्फ मोहनलाल का शव मिला था | 22 साल के मोहनलाल ने नीमला के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी |
बताया जाता है कि मोहन लाल उर्फ मोनू अपने परिवार के साथ नीमला में लगे मेले में गया था | बताया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य रात होने के बाद मेले से घर लौट आए मगर मोनू नहीं आया | मोनू के काफी देर तक नहीं आने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए | परेशान घरवाले सुबह तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला | सुबह उसका रेल ट्रैक से एक शव बरामद होने की सूचना पर परिजनों ने जाकर देखा तो वह मोनू का था | मोनू और उसके छोटे भाई सचिन में प्रेम ऐसा था कि एक भाई ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी की तो दूसरा भाई जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया और अगले दिन सुबह उसने भी ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी | मोनू की मौत से मातम में डूबे परिजनों के जख्म अभी पुराने भी नहीं हुए थे कि छोटा भाई सचिन सुबह घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला तो फिर वापस नहीं लौटा | 17 साल का सचिन अपने भाई के साथ एक ही स्कूल में पढ़ता था और दोनों एक साथ ही रहते थे |
बताया जा रहा है कि मोनू के पिता राजू गांव के सरपंच हैं | मोनू की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी कहा जा रहा है कि कुछ दिनों से वह पारिवारिक क्लेश की वजह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था | दो जवान बेटों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है |
