US राष्ट्रपति ट्रंप का एक और चौंकाने वाला फैसला, रोकी नए सिक्के की ढलाई, ट्रेजरी को दिया निर्देश

0
16

चार साल बाद सत्ता में लौटने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने चौंकाने वाला निर्देश जारी किया है। ट्रंप ने नए सिक्के की ढलाई रोकने के लिए ट्रेजरी को निर्देश दिया है। ट्रंप ने इसके पीछे अधिक लागत का हवाला दिया है।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल साइट पर इस बाबत एक पोस्ट भी किया। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बहुत लंबे समय से संयुक्त राज्य अमेरिका ने पेनी (सिक्का) की ढलाई की है। इसकी कीमत 2 सेंट से अधिक है। यह बहुत ज्यादा है। इसलिए मैंने अमेरिकी ट्रेजरी के अपने सचिव को नए पैसे का उत्पादन बंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने लिखा, “आइए हमारे महान राष्ट्रों के बजट से बर्बादी को बाहर निकालें, भले ही यह एक समय में एक पैसा ही क्यों न हो।”

इसके साथ ही ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का भी एलान किया है। रविवार को राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे विभिन्न देशों पर पारस्परिक टैरिफ भी लगाएंगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे किस पर पारस्परिक टैरिफ लगाने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके संकेत दिए कि जो भी देश अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, वे भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी स्टील पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था।

गौरतलब है कि गौरतलब है कि ट्रंप के नए प्रशासन का ध्यान लागत में कटौती करने, संपूर्ण एजेंसियों और बड़ी संख्या में संघीय कार्यबल को बर्खास्त करने पर केंद्रित है। इसी एजेंडे के तहत ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर बीते दिनों 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया था। हालांकि बाद में ट्रंप ने दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के अपने फैसले को 30 दिनों के लिए टाल दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप फार्मास्यूटिकल, तेल और सेमीकंडक्टर जैसी चीजों पर भी टैरिफ लगा सकते हैं और फिलहाल इस पर विचार हो रहा है। ट्रंप, अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बेहतर करने और व्यापार घाटे को कम करने के लिए ये कदम उठा रहे हैं, लेकिन इन कदमों से पूरी दुनिया पर आर्थिक असर हो रहा है।