प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ का आज सोमवार (10 फरवरी) को 29वां दिन है. जहां आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 43 करोड़ को पार कर चुका है. एक बार फिर रोजाना डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार पहुंच गया है. महाकुंभ में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है, लेकिन उससे पहले ही श्रद्धालुओं का सैलाब रिकॉर्ड तोड़ते दिख रहा है.
प्रयागराज महाकुंभ में जिस तरह से लोग उमड़ रहे हैं, उसकी वजह से ट्रैफिक की बड़ी परेशानी खड़ी हो चुकी है. जिसके लिए प्रशासन भी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा हुआ है. माघ पूर्णिमा के स्नान के पहले एक ओर आस्था का ज्वार उठा है तो दूसरी ओर सड़कों पर जाम है. प्रयागराज आने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें हैं और लोग परेशान हैं. कई घंटे तक गाड़ी में बैठने को लोग मजबूर हैं और पार्किंग में क्षमता से अधिक गाड़ियां हैं. इसके साथ ही कई किलोमीटर श्रद्धालु पैदल चल रहे हैं.
कहां-कहां थमी रफ्तार?
उत्तर प्रदेश
लखनऊ-प्रयागराज वाले रूट से पहले कई किमी का जाम
कानपुर से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर जाम
वाराणसी से प्रयागराज तक रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन
मध्य प्रदेश
कटनी- NH 30 पर वाहनों को रोका
रीवा- चाकघाट बॉर्डर पर भीषण जाम
कहां फंसी कितनी गाड़ियां
लखनऊ से प्रयागराज- 1.5 लाख
रीवा से प्रयागराज- 1.5 लाख
वाराणसी से प्रयागराज- 50 हजार
कौशांबी से प्रयागराज- 20 हजार
दिल्ली से प्रयागराज जाने का सामान्य समय 12 घंटे है लेकिन अभी 30 घंटे लग रहे हैं. वहां सतना(एमपी) से 5 घंटे का समय लगता है लेकिन अभी 15 घंटे लग रहे हैं, कानपुर से 5 घंटे लगते हैं लेकिन अभी 12 घंटे लग रहे हैं. वहीं पटना से प्रयागराज के जाने के लिए 8 घंटे का सामान्य समय है लेकिन अभी 17 घंटे लग रहे हैं. इसके अलावा वाराणसी से प्रयागराज जाने का सामान्य समय 3 घंटे है जिसमें अब 10 घंटे लग रहे हैं. वहीं रायपुर से प्रयागराज का सफर करने के लिए सामान्य समय 13 घंटे का है लेकिन इस समय 22 घंटे का समय इस सफर में लग रहा है.