विदिशा : संगीत की धुन में परिजन मस्ती से थिरक रहे थे। यह परिवार विवाह की खुशियों से सराबोर था। नए भविष्य की ओर बढ़ रहे इस परिवार पर उस समय मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा जब गीत-संगीत पर थिरक रही लाडली बेटी अचानक स्टेज पर ही गिर पड़ी। मौके पर मौजूद परिजनों ने उसकी जान बचाने की भरपूर कोशिश की। उसे कृत्रिम सांस भी दी गई, लेकिन अनहोनी नहीं टली। देखते ही देखते परिवार में मातम छा गया।
जैसे ही पता पड़ा परिणीता की सांसे थम गई, परिजनों की आंसूओ का सैलाब टूट पड़ा। घटना मध्य प्रदेश के विदिशा के एक मैरिज हाल की है। यहाँ विवाह समारोह के दौरान स्टेज पर डांस करते समय युवती अचानक अचेत होकर गिर गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, युवती को डांस करते समय हार्ट अटैक आया और उसकी धड़कने थम गई। यहाँ उसकी डेथ डिक्लियर की गई है। जानकारी के मुताबिक मृत युवती का नाम परिणीता जैन बताया जाता है।
![](https://newstodaychhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/images-3.jpg)
वो इंदौर से विदिशा पहुंची थी। गुना जिले के राघौगढ़ निवासी अपने मामा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए वधू पक्ष के साथ विदिशा में शादी समारोह की रस्म अदाएगी में जुटी थी। शनिवार रात विवाह समारोह में महिला संगीत कार्यक्रम में परिणीता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। स्टेज पर डांस करते वक़्त उसे सीने में दर्द महसूस हुआ। लेकिन सिवियर अटैक ने कोई मौका ही नहीं दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डांस करते-करते अचानक वह मुंह के बल गिर गई। मौके पर मौजूद रिश्तेदारों ने सीपीआर देने की कोशिश की, इसके तुरंत बाद एक निजी अस्पताल में उसे दाखिल कराया गया, जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद परिणीता को मृत घोषित कर दिया।
इस युवती की मौत के बाद शादी समारोह में मातम छा गया।
बताते है कि शादी रविवार को होनी थी, लेकिन शनिवार को ही रस्में पूरी कर विवाह समारोह समाप्त कर दिया गया। पीड़ितों के मुताबिक इस घटना का दुखद पहलू यह भी है कि हाल ही में लगभग इसी उम्र में साइकिल चलाते वक़्त ऐसे ही अचानक परिणीता के 14 वर्षीय एक भाई की भी मौत हुई थी। फ़िलहाल, परिवार में शोक की लहर है।