छत्तीसगढ़ के 2200 करोड़ के शराब घोटाले की नई परतें, लपेटे में फिर ढेबर बंधु, निवर्तमान मेयर एजाज का दावा- नहीं मिला ईओडब्ल्यू का कोई नोटिस…

0
75

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2200 करोड़ के शराब घोटाले पर रोजाना नई परते सामने आ रही है। एक ताजा घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि निवर्तमान मेयर एजाज ढेबर और उनके भाई अख्तर को EOW ने तलब कर लिया है। उन्हें बाकायदा नोटिस देकर 12 फरवरी को ब्यूरो दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सूचित भी किया गया है। उधर न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए एजाज ढेबर ने दावा किया है कि उन्हें अभी तक किसी भी नोटिस के प्राप्त होने की जानकारी नहीं है। उनके मुताबिक उनके दफ्तर और निवास पर भी ऐसे किसी नोटिस की तामीली की सूचना भी नहीं है। वे चुनावी कार्य में व्यस्त है, जनसंपर्क और पार्टी का प्रचार लगातार कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक एजेंसियों ने शराब घोटाले में करीब 70 अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। इस मामले की विवेचना में 2161 करोड़ रुपए से ज्यादा का शराब घोटाला सामने आया है। सूत्र तस्दीक करते है कि आने वाले दिनों आबकारी विभाग के कई अधिकारी भी नाप सकते है। इस कड़ी में चुनावी सरगर्मियों का एजेंसियों की कार्यवाही पर कोई असर नहीं पड़ा है, कानून अपना कार्य विधिवत अंजाम दे रहा है।

उधर एक जानकारी के मुताबिक एजाज ढेबर और उनके बड़े भाई अख्तर को 12 फरवरी को पूछताछ के लिए दूसरी बार समन जारी किया गया है। बताया जाता है कि पहले नोटिस के जवाब में ढेबर बंधुओं ने निकाय चुनाव का हवाला देते हुए बाद की तिथि में उपस्थित होने की मंशा जाहिर की है। इसी को अवगत होते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने उनकी 12 फरवरी को उपस्थिति सुनिश्चित की है। हालांकि ईओडब्ल्यू की ओर से अभी आधिकारिक रूप से कोई भी स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। जबकि पुलिस सूत्र तस्दीक कर रहे है कि ढेबर बंधुओं समेत कई और अधिकारियों और कारोबारियों को बयान दर्ज कराने के लिए क़ानूनी प्रक्रिया जारी है।