बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण एक बार फिर विवादों में घिर चुके हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर एक महिला फैन को स्टेज पर किस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उनके किसी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिला फैंस स्टेज के पास आकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान उदित नारायण घुटनों के बल बैठकर फैंस से हाथ मिलाते हैं.
इसके बाद वो सेल्फी लेते हुए एक महिला फैन को किस कर लेते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने तो उनको ‘सीरियल किसर..’ तक का टैग दे दिया है. कुछ पहले पहले भी सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसनें उनकी परफॉर्मेंस के दौरान उनकी कुछ फीमेल फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास गई थी और उनके साथ सेल्फी लेने के दौरान सिंगर ने उनको होंठों पर किस किया था.
उस वीडियो के वायरल होने के बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इसके बाद उन्होंने इस मामले को बढ़ता देख सफाई देने की भी कोशिश की थी और इसको फैंस की दीवानगी का नाम दिया था. उन्होंने कहा था, ‘हम ऐसे नहीं है. ये तो फैंस की दीवानगी होती है, जो मजबूर कर देती है’. हालांकि, हालिया वायरल वीडियो को लेकर अभी तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन उनका इस तरह का व्यवहार उनके फैंस के साथ-साथ बाकी यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आ रहा.
![](https://newstodaychhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/8_1738835678.png)
कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि उन्हें पूरी इंडस्ट्री से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, कुछ फैंस ने उनके समर्थन में भी आवाज उठाई और कहा कि ये सिर्फ एक मजाकिया पल था, जिसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए. वहीं, इस पूरे मामले में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या ने उदित नारायण का सपोर्ट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ये सब सिंगर्स के साथ अक्सर होता रहता है. अगर मंच पर प्रोपर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स नहीं होते या बाउंसर्स मौजूद नहीं होते, तो कई बार फैंस हद पार कर जाते हैं.
अभिजीत ने उदित नारायण का सपोर्ट करते हुए कहा कि वे एक रोमांटिक सिंगर हैं और उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि उदित नारायण ने किसी को खुद बुलाकर ऐसा नहीं किया, बल्कि फैंस ही उनके करीब आ गए थे. अभिजीत ने मजाकिया लहजे में कहा कि उदित नारायण बड़े खिलाड़ी हैं, जबकि वो खुद को इस मामले में अनाड़ी मानते हैं. हालांकि, इस विवाद के बाद भी उदित नारायण के इस नए वीडियो ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है, जिसको लेकर यूजर्स नाराज हैं.