2025 KTM 250 Adventure: नई जनरेशन केटीएम 250 एडवेंचर बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत से फीचर्स तक, जानें सबकुछ…

0
6

2025 KTM 250 Adventure: KTM ने भारत में अपनी नई जनरेशन केटीएम 250 एडवेंचर लॉन्च कर दी है। यह ऑस्ट्रियाई दोपहिया निर्माता की सबसे किफायती एडवेंचर बाइक है। अगर आप नई KTM 250 Adventure खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो सबसे पहले यहां इसकी टॉप 5 खूबियों को जान लें।

KTM 390 Adventure से मिलता-जुलता प्लेटफॉर्म और डिजाइन
नई केटीएम 250 एडवेंचर का प्लेटफॉर्म और चेसिस नए KTM 390 Adventure के समान है। इसमें स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, जिसे अलग सबफ्रेम का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इसका डिजाइन भी 390 एडवेंचर जैसा ही है, लेकिन इसे अलग पेंट स्कीम और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है।

नया दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
नई KTM 250 Adventure में 249cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 30.5bhp की पावर और 25Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसकी मिड-रेंज परफॉर्मेंस दमदार मानी जाती है।

लेटेस्ट फीचर्स से लैस एडवेंचर बाइक
KTM ने अपनी इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में कई प्रिमियम फीचर्स दिए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • LED प्रोजेक्टर हेडलाइट
  • 5-इंच H50 TFT डिस्प्ले (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ)
  • राइड-बाय-वायर थ्रॉटल
  • बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर
  • ऑफ-रोड ABS

बेहतर सस्पेंशन और ग्राउंड क्लीयरेंस
नई KTM 250 Adventure में WP Apex USD फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। यह सेटअप फ्रंट में 200mm और रियर में 205mm का व्हील ट्रैवल ऑफर करता है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 227mm और सीट हाइट 825mm है, जिससे इसे ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतरीन विकल्प माना जा सकता है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.5 लीटर है और इसका कर्ब वेट 177 किलोग्राम है।

कितनी है कीमत?
नई KTM 250 Adventure 2025 की कीमत करीब ₹13,000 बढ़ गई है। कंपनी ने बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.70 लाख रुपये से कम रखी है। इस कीमत पर यह Yezdi Adventure और Suzuki V-Strom SX जैसी एडवेंचर बाइक्स से महंगी है। सिर्फ ₹31,000 ज्यादा देकर KTM 390 Adventure X खरीद सकते हैं, जो ज्यादा पावर और फीचर्स के साथ बेहतर डील हो सकती है।