दिल्ली/चंडीगढ़: हवाई यात्रा करने वाले हो जाये सतर्क। सफर के दौरान भले ही आपके बैग का भार जो भी हो, लेकिन एयरपोर्ट पर लगी मशीनों पर यात्रियों को भरोसा करना ही होता है। इस दौरान नोक-झोंक और कायदे-कानूनों को दरकिनार कर अक्सर ग्राऊंड स्टाफ बैग के अतिरिक्त भार की रकम वसूल करने के बाद ही बोर्डिंग पास जारी करता है। लेकिन आप यकीन करेंगे की, विभिन्न एयरलाइन्स कंपनियों की नाप-तौल करने वाली मशीने एक ही बैग का भार अलग-अलग दर्शाती है। बताते चले कि एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज ले जाने के लिए प्लेन में चार्ज भी किया जाता है, जिसके चलते फ्लाइट में रेगुलर ट्रेवल करने वाले अक्सर कम सामान लेकर ही सफर करते है।
हवाई यात्रियों को अतिरिक्त भार के लिए अपनी जेब ढीली करनी ही पड़ती है। यह घटना उस समय उजागर हुई जब एक सचेत यात्री ने अपने बैग का भार एयरपोर्ट पर अलग-अलग कंपनियों की मशीनों पर चेक कराया। इस यात्री ने बाकायदा इसका वीडियो बना कर आम यात्रियों को इस गड़बड़ी से अवगत भी कराया है। उनकी पहल के बाद इंडिगो एयरलाइन्स ने अपनी सफाई दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस Reel को खबर लिखे जाने तक 22 लाख से अधिक व्यूज और 64 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 1400 से अधिक कमेंट्स आए हैं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक यात्री द्वारा अपने बैग के भार वाला वीडियो बना कर जैसे ही इंटरनेट पर वायरल किया वैसे ही यह मामला यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वायरल क्लिप में एक शख्स एयरपोर्ट पर सामान को दो अलग-अलग वजन नापने वाली मशीनों पर रखता है, बैग का कुल भार भी डिस्प्ले में दिखाई देता है। अलग-अलग मशीनों में जो भार दर्ज होता है, उसे देखकर यह यात्री सन्न रह जाता है। बताते है कि यह यात्री इंडिगो एयरलाइन्स से सफर कर रहा था। उसका पोस्ट अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो वायरल होने पर इंडिगो एयरलाइन ने भी पोस्ट पर रिप्लाई करके अपना जवाब लिखा है।
![](https://newstodaychhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/INDIGO.webp)
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में यात्री चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान वजन नापने वाली मशीन पर अपना बैग रखता है। पहली मशीन पर उसके बैग का वजन साढ़े 14 किलो डिस्प्ले में नजर आता है, लेकिन जब वह दूसरी मशीन पर यह बैग रखता है तो उसका भार 12 किलो 200 ग्राम डिस्प्ले में नजर आता है। जैसे ही एक ही बैग का अलग-अलग भार का पता चलता है, तो उसे यकीन नहीं होता। लिहाजा खुद को यकीन दिलाने के लिए वह नाप-तौल की प्रक्रिया को कई बार दोहराता है। बावजूद इसके दोनों ही मशीनों में अलग-अलग वजन नतीजे के साथ दिखाई देता है।
यह यात्री एयरलाइन्स कंपनियों की चालाकी देखकर काफी निराश होता है। हकीकत से रूबरू होने के बाद वो वीडियो के अंत में कहता है कि एक ही बैग का भार दो मशीनों पर अलग-अलग कैसे हो सकता है ? एयरलाइन के कर्मी उसे गैर-वाजिब जवाब देकर चलता कर देते है। हालांकि सफर के दौरान ही पीड़ित वीडियो वायरल कर देता है। इसके बाद इंडिगो एयरलाइन की प्रतिक्रिया सामने आई है।
![](https://newstodaychhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/CHANDIGARH.webp)
इस यात्री ने Instagram पर इस Reel को @thewolfofjobstreet ने पोस्ट करते हुए लिखा- 30 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शाम करीब 4 बजे @indigo.6e काउंटर पर एक बैग को दो अलग-अलग मशीन पर तौलते हुए 2 किलो 300 ग्राम का अंतर दिखाई दिया। क्या इन मशीनों में आसानी से हेरफेर किया जा सकता है? मुझे आशा है कि यह एक रेयर केस और तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है ?
उसके मुताबिक, मुझे आम तौर पर लगा कि मेरा बैग उतना भारी नहीं था जितना वह दिखा रहा था, इसलिए काउंटर पर मौजूद महिला ने मुझसे इसे दूसरी बेल्ट पर जांचने के लिए कहा। और मशीन की यूनिट देख मुझे आश्चर्य हुआ। ये छोटी-छोटी बातें सिस्टम पर से हमारा भरोसा तोड़ देती हैं। मुझे आशा है कि इसे बहुत गंभीरता से लिया जाएगा।