Election 2025: दिल्ली में बीजेपी और आप समर्थक भिड़े, मिल्कीपुर में भी घमासान, इरोड में 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान

0
10

नई दिल्ली: Election 2025: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. बुर्के को लेकर यह विवाद शुरू हुआ है. बीजेपी का आरोप है कि यहां आप कार्यकर्ता बुर्के में फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आप कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए. फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष के नेता और कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास कर रही है.

उधर समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कुछ वीडियो शेयर कर मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, ‘मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहनेवाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त हैं. निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?’

इधर तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक 26.03 फीसदी मतदान हुआ है. यहां 53 जगहों पर 237 बूथों पर वोटिंग हो रही है.