Vivo V50 Features: भारत में जल्द ही Vivo अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. अब फोन का मॉडल नंबर भी लिस्ट हो चुका है. बात कर रहे हैं V50 (मॉडल नंबर V2427 मॉडल नंबर) स्मार्टफोन के बारे में. ये डिवाइस गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में सामने आया है, जिसमें इस स्मार्टफोन के चिपसेट, रैम और OS वर्जन का खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट्स की माने तो V50 स्मार्टफोन V-सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा. एड्रेनो 720 ग्राफिक्स से लैस ये स्मार्टफोन होगा. प्रोसेसर की बात करें तो V50 स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 इस स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 OS पर रन करेगा. साथ ही डिवाइस 8GB RAM के साथ आ सकता है. कंपनी इस स्मार्टफोन को SD7G3 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है. इस चिपसेट के बारे में कंपनी ने नवंबर 2023 में घोषणा की थी.
महाकुंभ के बाद एक और बड़े मेले में भगदड़, इस मंदिर में टूट पड़ी भारी भीड़, मच गया हड़कंप
गीकबेंच 6 पर V50 का 4122 पॉइंट का वल्कन स्कोर अच्छे मिड-रेंज GPU के संकेत देता है. यानी बिना अटके आप इस स्मार्टफोन में स्मूथ गेमिंग का मजा ले सकेंगे. बता दें कि Vivo की V-सीरीज को बहुत हाई-परफॉर्मेंस चिप की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक फोटो-फोकस फोन है.
रिपोर्ट के मुताबिक, V50 में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मैन कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस देखने को मिल सकता है. डिवाइस के फ्रंट में ऑटोफोकस 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB जैसे वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. इसे रोज रेड, ब्लू और ग्रे जैसे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
V50 में 6.67-इंच का AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. यह IP68-रेटेड फोन होगा जिसमें 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी लगी हो सकती है. भारत में 18 फरवरी को ये फोन लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है.