Weather: बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड, कोहरे से 12 राज्य मुश्किल में, दिल्ली में आज रात हल्की बारिश के आसार…

0
18

नई दिल्ली/रायपुर: Weather: राजधानी में सोमवार से दो दिन तक हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में ठंड वापस आ सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कई स्थानों पर कोहरा भी छाया रह सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 और 09 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। रविवार को सुबह सात बजे करीब सफदरजंग एयरपोर्ट में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई, जबकि पालम में सुबह चार बजे दृश्यता 50 मीटर रही।

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के कारण रविवार को मौसम ने फिर करवट बदल ली। इसकी वजह से उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। वहीं, देश के 12 राज्यों में शनिवार रात से रविवार सुबह आठ बजे तक कोहरे ने भी खासी मुश्किलें बढ़ा दीं। इस दौरान 13 उड़ानें भी बाधित हुई हैं। कोहरे का सबसे ज्यादा कहर पंजाब और हरियाणा में नजर आया, जहां दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की जान चली गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर में बर्फबारी और जम्मू संभाग के मैदानी इलाकों में कोहरे के बीच श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 10 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का यह दौर जारी रहने की संभावना जताई है। पूर्वानुमान में बताया गया है कि 4 और 5 फरवरी को बारिश व बर्फबारी होगी। वहीं, 6 से 8 फरवरी तक बादल छाए रहने और 9 और 10 फरवरी को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। बीते कुछ दिनों से जम्मू में मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया था और दिन में गर्मी का अहसास हो रहा था।

जम्मू के मैदानी इलाकों में शनिवार देर रात को कोहरा छा गया था, जो रविवार सुबह आठ बजे तक रहा। जम्मू संभाग के सांबा और कठुआ जिलों में दृश्यता बेहद कम रही। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, बंगाल, बिहार, ओडिशा समेत 12 राज्यों के विभिन्न इलाकों में गहरे से बेहद गहरा कोहरा छाया रहा।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को कोहरे और खराब दृश्यता के कारण कुल 13 उड़ानें प्रभावित हुईं। हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि दो उड़ानों के आगमन और 11 अन्य के प्रस्थान में देरी हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। वहीं, मंगलवार को कोहरे से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वही छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक ओर सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में धूप चुभने लगी है। आगामी चार दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। इससे ठंड गायब होने लगी है और गर्मी का अहसास होने लगेगी। आज सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।