प्यार अंधा होता है, देख लीजिए, शादी का जोड़ा पहनकर आईं प्रोफेसर ने क्लास रूम में छात्र से भरवा ली मांग, बवाल के बाद भेजी गई छुट्टी पर…  

0
27

कोलकाता/नदिया: गुरु और शिष्य के बीच आत्मीय लगाव और सम्मान कोई नई बात नहीं है। लेकिन गुजरे ज़माने के ये रिश्ते अब शिथिल हो चुके है। नया जमाना, नए शिक्षक और छात्रों के अलावा आधुनिकता और पाश्चात्य संस्कृति का रंग अब स्कूल-कॉलेजों में नजर आने लगा है। इसमें प्यार का रंग भी नए अंदाज में दिखाई देता है। एक महिला प्रोफेसर ने 13 किताबें लिखीं, कई डिग्रियां हासिल की, 14 रिसर्च पेपर पढ़े, लेकिन अपने ही एक छात्र से शादी के लिए क्लास रूम को तय किया। इस महिला प्रोफेसर की कहानी किसी धमाकेदार फिल्म की प्रेम कहानी से कम नहीं आंकी जा रही है।  

वीडियो में दुल्हन की तरह सजी प्रोफेसर और प्रथम वर्ष के छात्र को कक्षा में ‘सिंदूर दान’ और ‘माला बदल’ (जयमाला) समेत हिंदू बंगाली शादी के विभिन्न रीति-रिवाज निभाते देखा जा सकता है। बवाल के बाद प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को बताया कि यह एक ‘साइको-ड्रामा’ था, जो उनके विषय की पढ़ाई का हिस्सा था और इसमें कुछ भी वास्तविक नहीं है। प्रोफेसर ने दावा किया कि वीडियो केवल विभाग के लिए ही रिकॉर्ड किया गया था और मनोविज्ञान विभाग की छवि को खराब करने के इरादे से इसे ‘लीक’ कर दिया गया। 

पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के हरिणघाटा स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर पायल बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनकी शादी का है. दरअसल, शादी का ये वीडियो हैरान करने वाला इसलिए है क्योंकि गुरु और शिष्य के बीच प्यार का इजहार किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं बल्कि शिक्षा के मंदिर में नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रोफ़ेसर ने क्लासरूम में अपने ही छात्र से शादी रचा ली। बकायदा छात्र ने उनकी मांग में सिंदूर भरा। 

अब छात्र से शादी करने को लेकर कही उनकी आलोचना हो रही है, तो कही इसे अंधे प्यार की उपमा दी जा रही है। बात जो भी हो लेकिन प्रोफेसर पायल बनर्जी की काबिलियत और योग्यता सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बता दें कि प्रोफेसर पायल बनर्जी मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में साइकोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष है। पायल बनर्जी कों उनकी योग्यता के चलते कई डिग्री और पुरस्कार हासिल हुए हैं। यूजीसी में उनके कई रिसर्च पेपर चर्चा में हैं। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पोस्ट पीजी डिप्लोमा किया है. वहीं एडम्स यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पीएचडी प्राप्त की है। 

पायल की पढ़ाई-लिखाई और योग्यता का परिचय उनके द्वारा लिखी गई उन 13 किताबों में दर्ज है, जिसे पढ़ कर हज़ारों छात्र अपने भविष्य की बुनियाद पुख्ता कर रहे है। न्यूज़ टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर पायल बनर्जी 13 किताबें लिख चुकी हैं। उनके 14 रिसर्च पेपर यूजीसी में जमा हैं।  2009-10 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली में साइकोलॉजिस्ट इंटर्न के रूप में छह महीने तक एक कंपनी में बाइकर्स इंडस्ट्रियलिस्ट काउंसलर के रूप में काम किया था। पायल ने तीन महीने के लिए कलकत्ता के एक संस्थान में स्कूल काउंसलर के रूप में भी कार्य किया।

उनके कदम यही नहीं थमे, दो साल 10 महीने के लिए एक प्रतिष्ठित स्कूल में साइकोलॉजी टीचर के रूप में उन्होंने कोलकाता में नामजादा ग्रुप में भी पढ़ाया. उसके बाद अक्टूबर 2022 से वह मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT) में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पदस्थ हुई थी। प्रोफेसर पायल बनर्जी को कई अवॉर्ड मिले हैं, इसमें यंग अचीवर अवॉर्ड, रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड शामिल है। वह इंडियन स्कूल साइकोलॉजी एसोसिएशन और इंडियन साइंस कांग्रेस की सदस्य भी हैं। 

उधर वीडियो वायरल होने के बाद पायल ने इस शादी से इंकार किया है। वो इसे तमाशा बता रही है। क्लास रूम में शादी के बाद हो रही आलोचना को लेकर प्रोफेसर पायल बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने बारे में ढेर सारी बातें कीं है। हालांकि, प्रोफेसर पायल बनर्जी ने इस शादी को एक नाटक बताया। 

पायल ने कहा कि एक फ्रेशर्स छात्र के नाटक की ये क्लिपिंग थी, जिसे जानबूझकर वायरल किया गया था। लाइव वीडियो में पायल बनर्जी ने हाथ जोड़कर विनती की कि इस वीडियो को ज्यादा शेयर मत करें. अगर कुछ सच्चाई होती तो अलग बात होती. उनके मुताबिक फेक वीडियो को शेयर कर लोग अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। इधर वायरल वीडियो के बाद विश्वविद्यालय के कार्यवाहक प्रिंसिपल और रजिस्ट्रार ने कहा कि ये महिला प्रोफेसर के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है. जांच होने तक प्रोफेसर पायल बनर्जी को छुट्टी पर भेज दिया गया है।