दंतेवाड़ा में उपचुनाव से पहले जोगी कांग्रेस पार्टी को लगा एक और झटका , जिलाध्यक्ष बबलू सिद्दकी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में किया जॉइन |

0
10

दंतेवाड़ा / जोगी कांग्रेस को झटका लगने का दौर जारी है | दंतेवाड़ा उपचुनाव के ठीक पहले दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष बबलू सिद्दकी ने आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेश कर लिया | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। बबलू सिद्दीकी के साथ जोगी कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए।  बता दें कि जाति मामले में पहले से ही जोगी परिवार की मुश्किलें बड़ी हुई है | अमित जोगी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है | ऐसे में उनकी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता भी पार्टी का साथ छोड़ रहे है |    

बता दे कि दंतेवाड़ा उपचुनाव जोगी कांग्रेस भी लड़ रही है | जोगी कांग्रेस ने यहाँ से सुजित कर्मा को मैदान में उतारा है | ऐसे में दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष को एक बड़ी जिम्मेदारी वहाँ पर जोगी कांग्रेस ने दी थी, लेकिन वे जिलाध्यक्ष ने अजीत जोगी का साथ छोड़ भूपेश का हाथ थाम लिया है |