बांग्लादेशियों के खिलाफ ठाणे पुलिस का एक्शन, अवैध तरीके से रह रहे 5 लोग गिरफ्तार

0
20

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से रहने के आरोप में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को ठाणे के कल्याण और डोंबीवली इलाकों में छापेमारी की थी. कल्याण के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस जोन-3 अतुल जेंडे ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चार महिलाएं और एक पुरुष हैं. सभी लोग छोटे-मोटे काम कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार, ये लोग गांधी नगर के एक झुग्गी बस्ती वाले इलाके में रह रहे थे. सभी आरोपी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने पांचों के खिलाफ विदेशी नागरिक कानून, भारतीय पासपोर्ट कानून की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

वहीं इससे पहले 23 दिसंबर को ठाणे पुलिस ने 25 बांग्लादेशियों गिरफ्तार को गिरफ्तार किया था. इन्हें ठाणे जिले के डोंबिवली, मानपाड़ा और भिवंडी गिरफ्तार किया गया था. उनके पास भारत में रहने का कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद इन बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ मानपाड़ा और भिवंडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया.

पुलिस को सूचना मिली थी कि इन शहरों में बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर बांग्लादेशियों को पकड़ा था. बता दें अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ ठाणे पुलिस का अभियान लगातार जारी है.

बता दें कि जब से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों के लिए अलग डिटेंशन सेंटर बनाने की बात की है तब से महाराष्ट्र पुलिस ने अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही है.