सेशन कोर्ट में अमित जोगी की जमानत पर आज होगा फैसला |

0
4

रायपुर | छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी को कोर्ट ने 14 दोनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । साथ ही उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी । अमित जोगी की तरफ से आज एडीजे कोर्ट में जमानत दाखिल की गई है जिस पर आज सुनवाई होगी ।  जमानत याचिका पर अमित जोगी खुद अपनी पैरवी करेंगे ।

बता दें कि कल निचली अदालत ने अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था । इधर अमित जोगी को जेल से कोर्ट लाने की संभावना के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की लंबी भीड़ कोर्ट परिसर में जुट गयी है । धर्मजीत सिंह, रिचा जोगी सहित जोगी कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता कोर्ट परिसर में पहुंचे हुए हैं । बतादें कि  2013 में अमित जोगी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाली समीरा पैकरा ने हलफनामा में नागरिकता की गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया था, जिसके बाद अमित जोगी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था ।

वहीं अमित जोगी के नागरिकता मामले में कांग्रेस विधायक और अमित जोगी की मां रेणु जोगी ने कहा कि अमित जोगी का जन्म 7 अगस्त 1977 को डल्लास में हुआ था । मैं उसकी मां हूं मैं अच्छे से जानती हूं कि उनका जन्म कहां हुआ था ।