Smartphone यूजर्स सावधान! हैकर्स ने बिछाया खतरनाक जाल, भूलकर भी न करें इन Apps को डाउनलोड

0
3

Smartphone यूजर्स को कुछ खतरनाक ऐप्स डाउनलोड करने से सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है. इन ऐप्स से आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है और हैकर्स के पास पहुंच सकती है, जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. यह चेतावनी एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए है. ये ऐप्स दिखने में तो अच्छे लगते हैं, लेकिन डाउनलोड करने के बाद ये आपकी निजी जानकारी तक पहुंचने के लिए आपके फोन की कई तरह की अनुमतियाँ मांगते हैं.

अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने एक चेतावनी जारी की है. उन्होंने बताया कि कई बैंक खातों को हैक कर लिया गया है. हालांकि गूगल और एप्पल ने ऐप्स की नीतियों को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट जारी किए हैं, फिर भी एफबीआई ने यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है. उन्होंने इन खतरनाक ऐप्स को “फैंटम हैकर” नाम दिया है. इन ऐप्स के जरिए स्कैमर्स आपके फोन में घुसपैठ कर सकते हैं.

जब हैकर्स आपकी जानकारी चुरा लेते हैं, तो वे अक्सर बैंक के अधिकारी बनकर आपको फोन करते हैं और कहते हैं कि आपके बैंक खाते में धोखाधड़ी होने वाली है. डर के कारण लोग जल्दबाजी में अपने पैसे को “सुरक्षित” जगह पर ट्रांसफर कर देते हैं, लेकिन असल में वे धोखेबाजों के जाल में फंस जाते हैं. इसके अलावा, धोखेबाज तकनीकी सहायता देने का नाटक करके भी लोगों को ठगते हैं.

सुरक्षा एजेंसी ने सलाह दी है कि व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिए मिले लिंक से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें. ईमेल या APK फाइलों के जरिए भेजे गए ऐप्स से भी दूर रहें. थर्ड-पार्टी स्टोर से ऐप्स डाउनलोड न करें. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से रीडायरेक्ट होने वाले लिंक पर क्लिक न करें.

अपनी सुरक्षा के लिए, किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर कर लें. कई बार लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं. ऐप डेवलपर के बारे में अच्छे से पता करें और दूसरे यूजर्स की रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ें.

बैंकिंग या फाइनेंशियल ऐप्स डाउनलोड करते समय हमेशा सावधान रहें. इन ऐप्स को केवल अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से QR कोड स्कैन करके ही डाउनलोड करें. धोखेबाज अक्सर नकली ऐप्स को गूगल और एप्पल के ऐप स्टोर पर अपलोड कर देते हैं. यूजर्स जानकर या अनजाने में इन नकली ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं और अपनी निजी जानकारी हैकर्स के साथ साझा कर देते हैं.