मुश्किल में “सीनियर” और “जूनियर” जोगी |

0
6

ANURUP \ पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के पुत्र अमित जोगी की गिरफ्तारी और आरोपी को जेल भेजे जाने के अदालती फरमान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कुछ भी कहने से “इंकार” कर दिया है | उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इस पूरे  प्रकरण की उन्हें कोई जानकारी नहीं है | जानकारी लेने के बाद ही वे कुछ कह पाएंगे | लगभग हफ्ते भर के प्रवास के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार को रायपुर पहुंचे | एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे जोगी मामले में प्रतिक्रिया को लेकर सवाल पूछे थे | रमन सिंह का जवाब सुन कर पत्रकारों के “पैरो तले जमीन खिसक गयी”  | रमन सिंह का यह जवाब पत्रकारों के गले नहीं उतरा | उधर रमन सिंह के अलावा बीजेपी के किसी भी महत्वपूर्ण नेता ने भी इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है |

उधर पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने अमित जोगी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार पर तीखा हमला किया है | अजित जोगी ने कहा है कि भूपेश बघेल बदले की “राजनीति” कर रहे है | उन्होंने कहा कि अमित की गिरफ्तारी हाईकोर्ट की अवमाना के दायरे में है | उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार खुद को न्याय पालिका से ऊपर मान बैठी है |

इस मामले में मुख्य शिकायतकर्ता समीरा पैकरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने जेल जाने की पृष्ठभूमि अमित जोगी ने खुद तैयार की थी | उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में अमित जोगी ने अपना जन्म “सारबहरा” पेंड्रा रोड जिला बिलासपुर बताया था | इसके बाद उन्होंने बिलासपुर हाईकोर्ट में जाति संबंधी प्रकरण की सुनवाई के दौरान यह कहा था कि वो “अमेरिका” में पैदा हुए है | यह हाईकोर्ट के रिकार्ड में भी है |  जबकि अमित जोगी के ड्राइविंग लाइसेंस में उनका जन्म स्थान इंदौर बताया गया है | इस तरह से वर्ष 2013 में उनके द्वारा निर्वाचन कार्यालय में दी गयी जानकारी, हाई कोर्ट में अमित के जन्म सम्बंधित बयान और उनके “ड्राइविंग लाइसेंस” तीनो को आधार बना कर उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी |  इधर AICC के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि “कानून” अपना काम कर रहा है | ऐसे में  छत्तीसगढ़ सरकार पर उँगलियाँ उठाना गलत है | उन्होंने कहा कि बीजेपी से पूछना चाहिए कि उसने इस “फर्जीवाड़े” पर क्यों कार्यवाही नहीं की ?  हालांकि पुलिस ने आरोपी अमित जोगी के खिलाफ की गयी कार्यवाही को “वैधानिक” और “जायज” ठहराया है | 


                 उधर मंगलवार को अमित जोगी के अलावा उनके पिता अजीत जोगी को भी “अदालत” से झटका मिला है | एक ओर जहाँ पेंड्रा रोड स्थित ADJ कोर्ट ने अमित जोगी को 14 दिनों की न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया, वही दूसरी ओर बिलासपुर हाईकोर्ट की “सिंगल बेंच” के जज गौतम भादुड़ी ने “व्यक्तिगत” कारणों का हवाला देते हुए , अजित जोगी की याचिका की सुनवाई से इंकार कर दिया है | गौरतलब है कि “गैर आदिवासी” ठहराए जाने के बाद अजित जोगी ने हाई पवार कमेटी के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी | बहरहाल एक के बाद एक झटके लगने से सीनियर और जूनियर जोगी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है |