Saif Ali Khan: सैफ अली खान को लेकर आई राहत भरी खबर, अभिनेता को आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

0
19

मुंबई: Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक राहत की खबर सामने आ रही है। उन्हें मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर नितिन डांगे ने आज सुबह इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैफ के डिस्चार्ज के लिए कागजी कार्रवाई सोमवार रात ही पूरी कर ली गई थी। उन्हें आज सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि सैफ अली खान को पिछले सप्ताह बुधवार देर रात को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक चोर द्वारा किए गए हमले में गंभीर चोटें आई थीं। हमलावर ने सैफ को लगभग छह बार चाकू से वार किए थे। इस हमले के बाद सैफ को 2:30 बजे के आसपास ऑटो रिक्शा में लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा।

यह आपातकालीन सर्जरी उनकी रीढ़ की हड्डी से हो रहे द्रव रिसाव को रोकने के लिए की गई थी। इस सर्जरी से डॉक्टरों ने लगभग तीन इंच लंबी एक नुकीली चीज भी निकाली थी। इस मामले में सैफ की पत्नी करीना कपूर खान पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कर चुकी हैं।