पूर्व चीफ सेक्रेटरी अस्पताल से डिस्चार्ज, दांये हाथ में प्लास्टर, ड्रिंकिंग एंड ड्राइव मामले में पुलिस की तिरछी नजर, इस अस्पताल में हुआ इलाज….

0
39

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड इलाज के बाद अब अपने घर लौट गए है। उनके दांये हाथ में फैक्चर के इलाज के बाद अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनका इलाज पंडरी के एक मल्टीस्पेशलिटी निजी अस्पताल में किया गया था। बताते है कि डॉ. खेमका की देखरेख में डॉक्टरों की एक टीम ने फैक्चर को लेकर सर्जरी भी की है। मरीज के हाथ में दो फैक्चर पाए गए है।

उधर डिस्चार्ज होने के बाद घर पहुंचे पूर्व चीफ सेक्रेटरी का कई लोगों ने हालचाल जाना। उनके कई करीबियों ने तस्दीक की है कि साहब के शेष अवयव सही सलामत है, उनका हाथ इनएक्टिव और ब्रेन एक्टिव महसूस हुआ। बताया जाता है कि हालिया एक घटना में पूर्व चीफ सेक्रेटरी ने तेज रफ़्तार स्कोडा कार डिवाइडर पर चढ़ा दी थी।

वे खुद ड्राइव कर रहे थे। कार की रफ़्तार इतनी तेज बताई जाती है कि डिवाइडर से टक्कर खा कर दरवाजा भीतर की ओर घुस गया था। इस दौरान पूर्व चीफ सेक्रेटरी चोटिल हो गए थे। प्रतक्ष्यदर्शी कई लोगों ने तस्दीक की थी कि पूर्व चीफ सेक्रेटरी समेत कार सवार अन्य लोग मदहोशी की हालत में थे। उन्होंने जमकर दारू पी रखी थी। तेज रफ़्तार कार बेकाबू होने के बाद राहगीरों के लिए खतरे की घंटी बजाते हुए डिवाइडर में जा चढ़ी थी।

यही नहीं कार सवार लोगों और उनके परिजनों ने हादसे की जानकारी पुलिस को भी नहीं दी थी। बहरहाल, विवेक ढांड की गिरफ्तारी को लेकर ED सक्रिय है। राज्य के 2200 करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व चीफ सेक्रेटरी की बड़ी हिस्सेदारी सामने आई है। एजेंसियों ने अदालत में पेश दस्तावेजों में उन्हें घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है।