रायपुरः छत्तीसगढ़ में 2200 करोड़ के शराब घोटाले से राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल एक ओर जहाँ बचाव में जुटे है, वही उनके गुनाहों का हिसाब-किताब भी जारी है। इस बीच कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने तत्कालीन मुख्यमंत्री के गैर-क़ानूनी कारनामों से किनारा कर लिया है। कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सरकार के दर्जनभर उन पूर्व मंत्रियों के होश फाख्ता है, जिन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री को घोटालों से बचने की हिदायत दी थी। हालांकि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद दो अघोषित सुपर सीएम के माध्यम से राज-काज करने वाले भूपे ने अपने मंत्रियों तक के पर कतर दिए थे। उनकी नसीहत पूर्व मुख्यमंत्री को कतई रास नहीं आती थी। अब बेलगाम सत्ता की लाठी से प्रदेश को हांकने वालों पर कानून का शिकंजा कसने लगा है।
कवासी लखमा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है। अटकले लगाई जा रही है कि सेक्स सीडी कांड का मुख्य आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपे भी लखमा की रिमांड ख़त्म होने से पूर्व ED के हत्थे चढ़ सकते है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी पारा उफान पर है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नविन ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल पर निशाना साधा है। रायपुर पहुंचे नितिन नविन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष किया है। उन्होंने बघेल पर इशारा करते हुए कहा कि भूपेश जी आप बचिएगा नहीं, दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के असली मास्टरमाइंड तक कानून पहुंचेगा। नितिन नविन के बोल यही नहीं थमे। कांग्रेस राज के 5 सालों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए के शराब घोटाले में कवासी लखमा के तौर पर एक आदिवासी को अपराध का मोहरा बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि मैंने तो यही समझा कि एक ट्राइबल के द्वारा अपराध करा दिया गया है, जबकि असली मास्टरमाइंड पीछे बैठा है। लेकिन कानून इतना मजबूत है कि मास्टर माइंड को भी पकड़ निकालेगा। नितिन नवीन का मानना है कि ‘मैं कहूंगा भूपेश बघेल आपने जिस प्रकार से एक आदिवासी को मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया है, कहीं न कहीं यह स्पष्ट है कि आदिवासियों के प्रति आपकी क्या सोच है। आप किस चीज़ के लिए जाने जाते हैं, आप भी बचियेगा नहीं। इस अपराध के जो असली जनक हैं, उन तक कानून पहुंचेगा’। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे नितिन नवीन ने एयरपोर्ट में उतरते ही मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत की। उन्होंने साफ़ किया कि एजेंसियां कानून का पालन सुनिश्चित करते हुए तमाम घोटालों की जांच में जुटी है।