रायपुर / गौरेला कोर्ट में अमित जोगी की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गई है । आज गिरफ्तारी के बाद उन्होंने जमानत के लिए याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड में जेल भेजने का आदेश दिया ।
अमित जोगी को आज दोपहर गौरेला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्होंने अपनी जमानत की पैरवी खुद की। अमित जोगी की दलील सुनने और सरकारी पक्ष को सुनने के बाद अमित जोगी को कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया।
इधर याचिका के अस्वीकृत होने के बाद अमित जोगी ने कहा कि अब वो ADJ कोर्ट में इसके विरुद्ध अपील करेंगे। बता दें कि उनके विरुद्ध समीरा पैकरा ने निर्वाचन में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया था। इसमें उनकी दोहरी नागरिकता का भी विषय है। समीरा की शिकायत पर पुलिस ने अमित के विरुद्ध अपराध दर्ज किया था।