Sakat Chauth 2025: हिंदू धर्म में प्रत्येक माह की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए विशेष मानी जाती है. भगवान गणेश को प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता कहा जाता है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि उनकी आराधना से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. यह मान्यता है कि भगवान गणेश अपने भक्तों की हर समस्या का समाधान कर देते हैं. माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ कहा जाता है.
इस दिन महिलाएं व्रत रखकर अपने बच्चों की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इसे तलकुट चौथ, माघी चौथ और वक्रतुण्डी चौथ के नाम से भी जाना जाता है. सकट चौथ के दिन दान का विशेष महत्व है, लेकिन कुछ चीजों का दान शुभ नहीं माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल सकट चौथ पर किन तीन चीजों का दान करने से बचना चाहिए.
सकट चौथ व्रत 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, इस साल माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि 17 जनवरी शुक्रवार को सुबह 4:06 बजे शुरू होगी. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 18 जनवरी शनिवार को सुबह 5:30 बजे होगी. ऐसे में उदया तिथि को महत्व देते हुए सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी, शुक्रवार को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान गणेश और माता सकट की पूजा करेंगी. साथ ही अपने बच्चों के लिए दीर्घायु और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगेंगी.
सकट चौथ 2025 चंद्रोदय समय
सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने की परंपरा भी है. चंद्रमा को अर्घ्य देने से जीवन में सौभाग्य और सकारात्मकता का आगमन होता है. पंचांग के अनुसार, 17 जनवरी को चंद्रमा रात 9:09 बजे उदित होंगे.
तेल का दान
सकट चौथ के दिन तेल का दान करना अशुभ माना गया है. मान्यता है कि तेल का दान करने से स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, मानसिक अशांति और ग्रह दोष उत्पन्न हो सकते हैं, जिससे जीवन में कलह-क्लेश बढ़ सकता है.
नुकीली चीजों का दान
सकट चौथ पर नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची आदि दान करना वर्जित है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, नुकीली चीजें नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होती हैं और इनके दान से घर में तनाव और विवाद उत्पन्न हो सकते हैं.
हल्दी का दान
सनातन धर्म में हल्दी को शुभता और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है, लेकिन सकट चौथ के दिन हल्दी का दान करना वर्जित है. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं और दानकर्ता के जीवन में सुख-सौभाग्य की कमी होने लगती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)