रायपुर: CG Railway News: रायपुर रेल मंडल में बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में 16 से 19 जनवरी तक पावर ब्लाक लिया जाएगा. इसके कारण 9 पैसेंजर व मेमू ट्रेनें रद्द रहेगी. इसके अलावा दो गाड़ियां गंत्वय से पहले समाप्त हो जाएगी. इस वजह से बिलासपुर और रायपुर मंडल के छोटे स्टेशनों के यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
- 16 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी.
- 16 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी.
- 16 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द रहेगी.
- 16 एवं 17 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
- 17 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
- 18 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 18 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 19 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 19 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां
- दिनांक 16 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.