Elon Musk: ट्विटर खरीदने से पहले ही मस्क ने खरीद लिए थे उसके शेयर, खुलासा नहीं करने पर SEC ने दर्ज कराया केस

0
33

दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने साल 2022 में सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण किया था। हालांकि अब उस डील को लेकर मस्क मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल अमेरिका के बाजार के नियामक आयोग सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है।

एसईसी का आरोप है कि मस्क ने एक्स खरीदने से पहले ही उसके शेयर खरीदे हुए थे, लेकिन मस्क ने एसईसी को इस बात की जानकारी नहीं दी थी। नियमों के उल्लंघन के चलते एसईसी ने मस्क के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क ने साल 2022 की शुरुआत से ही ट्विटर के शेयर खरीदने शुरू कर दिए थे और मार्च 2022 तक मस्क के पास ट्विटर के 5 प्रतिशत से ज्यादा शेयर थे। शिकायत में कहा गया है कि मस्क ने 4 अप्रैल तक इसका खुलासा नहीं किया था, जो नियमों का उल्लंघन है। मस्क ने अक्तूबर 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया और बाद में उसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था।

एसईसी द्वारा मुकदमा दायर कराने को लेकर अभी तक मस्क या एक्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अप्रैल 2022 में मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, सौदे से पीछे हटने की कोशिश की थी, जिसके कारण कंपनी ने उन पर अधिग्रहण के लिए दबाव डालने के लिए मुकदमा दायर किया।

एसईसी ने कहा कि अप्रैल 2022 से उन्होंने इस बात की जांच की कि क्या मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के दौरान कंपनी से संबंधित और एसईसी फाइलिंग के संबंध में किसी भी प्रतिभूति कानून का उल्लंघन तो नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि एसईसी के वर्तमान अध्यक्ष गैरी जेन्सलर 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण वाले दिन ही अपने पद से हटने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में यह साफ नहीं है कि नया प्रशासन मस्क के खिलाफ मुकदमा जारी रखेगा या नहीं।