झारखंड के स्कूल में छात्राओं से शर्ट उतरवाने के मामले में नया मोड़, CCTV जांच के बाद लिया गया बड़ा फैसला

0
47

धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले के एक निजी स्कूल में छात्राओं से शर्ट उतरवाने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. दरअसल धनबाद के कार्मल स्कूल में 10वीं की छात्राओं से पेन डे कार्यक्रम में शर्ट उतरवाने के मामले में प्रिंसिपल ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. वहीं इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में आपत्तिजनक चीज नहीं मिलने पर विवाद को समाप्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अभिभावकों के साथ प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन ने बातचीत कर पूरे मामले को सुलझाने का काम किया है.

दरअसल धनबाद डिगवाडीह के निजी स्कूल कार्मल प्रबंधन की ओर से 10वीं की दर्जनों छात्राओं का पेन डे कार्यक्रम के बाद शर्ट उतरवाने और ब्लेजर में ही छात्राओं को घर भेजने के मामले में विवाद का निपटारा हो गया है. सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने लगभग 9 घंटे तक स्कूल में जांच पड़ताल की. इस पूरे मामले में प्रिंसिपल ने अभिभावकों के साथ बातचीत कर विवाद को खत्म कर दिया गया.

वहीं सीसीटीवी फुटेज में किसी प्रकार का आपत्तिजनक चीज नहीं मिलने पर मामले को खत्म कर दिया गया. सोमवार को काफी हो हंगामा के बीच जांच पड़ताल एसडीएम डालसा सचिव ने किया. प्रिंसिपल ने स्कूल में उपस्थित अभिभावकों से सार्वजनिक बातचीत कर सुलझा लिया है. एसडीएम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं पाया गया है. इसलिए अभिभावकों के और प्रिंसिपल के साथ आपसी बातचीत में विवाद को खत्म कर दिया गया है.

एसडीएम ने बताया कि बच्चों और अभिभावकों से पूछताछ की गयी. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. कहीं कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. वही प्रिंसिपल ने कहा कि वह घटना के लिये गिल्टी महसूस कर रही हैं. वह घटना के लिए माफी मांगती हैं. छात्राओं के परीक्षा, पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होगी. इस तरह की घटना की फिर पुनरावृत्ति नहीं होगी.