नई दिल्ली: Schools Closed: नया साल मौसम में बदलाव के साथ शुरू हुआ है. जहां अमेरिका में आग का तांडव चल रहा है, वहीं भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंडी हवाओं के साथ घने कोहरे का सितम है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में विंटर वेकेशन चल रही है। मौसम को देखते हुए इन राज्यों के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में 13 जनवरी 2025 को लोहड़ी और 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के खास अवसरों पर छुट्टी रहेगी. ऐसे में ज्यादातर जिलों के स्कूल 15 जनवरी 2025 से खुलेंगे. लेकिन कुछ जिलों मौसम को देखते हुए सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
पटना के डीएम ने ठंड को देखते हुए एक बार फिर से क्लास 1 से आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर ने मौसम को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिया है. बिहार की राजधानी पटना में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. 8वीं से ऊपर की क्लासेस सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं. ठंड कम होने पर 16 जनवरी 2025 से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे.
देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी फिलहाल स्कूल बंद चल रहे हैं। नोएडा के कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बच्चों का सिलेबस पूरा किया जा रहा है. गाजियाबाद प्रशासन ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि यह छुट्टी स्कूल स्टाफ के लिए नहीं है. उन्हें स्कूल आना होगा. बच्चों के लिए स्कूल 20 जनवरी 2025 से खुलने की उम्मीद है.
दिल्ली सरकार ने स्कूल हॉलिडे लिस्ट में 1 से 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन होने की जानकारी दी है। इस हिसाब से दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 16 जनवरी 2025 (गुरुवार) से खुलने की उम्मीद है. हालांकि अगर उसके बाद भी अगले कुछ दिनों तक कोल्ड वेव का अलर्ट रहता है या राजधानी पर कोहरे की चादर लिपटी रहती है तो स्कूल की छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है.