यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे ने इन कई ट्रेनों को किया निरस्त, बाहर जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

0
35

बरेली: अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले यह खबर पढ़ें, क्योंकि 15 जनवरी से उत्तर रेलवे की कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. दरअसल, सफर करते वक्त बीच में पड़ने वाले जम्मूतवी स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है, जिसके कारण रेलवे को कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है. 24 ट्रेन ऐसी हैं जो बरेली होकर गुजरती है. आपको बता दे की जम्मूतवी स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य होने के कारण 6 ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन तक नहीं जाकर एक स्टेशन पहले विजयपुर जम्मू तक चलेंगी. इसके अलावा यह ट्रेन जनवरी से लेकर मार्च तक निरस्त रहेंगी.

वहीं निरस्त की गई ट्रेनों में 12355 अर्चना एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी और 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 24 फरवरी और 1 और 4 मार्च को, 12356 अर्चना एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 25 फरवरी और 2 और 5 मार्च को , सियालदह- जम्मूतवी 22317, हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी और 3 मार्च को, जम्मूतवी-सियालदह 22318 हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी और 5 मार्च को और आदि अन्य ट्रेनें निरस्त रहेगी.

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि जम्मूतवी स्टेशन के यार्ड में 15 जनवरी से 20 फरवरी तक और 21 फरवरी से 6 मार्च तक नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा. इस वजह से बरेली से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

15 जनवरी से उत्तर रेलवे की ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. दरअसल, सफर करते वक्त बीच में पड़ने वाले जम्मूतवी स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है, जिसके कारण रेलवे को ट्रेनें निरस्त करनी पड़ रही है. आयरन में 24 ट्रेन ऐसी हैं, जो बरेली होकर गुजरती हैं. आपको बता दें कि जम्मूतवी स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य होने के कारण 6 ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन तक नहीं जाकर एक स्टेशन पहले विजयपुर जम्मू तक चलेंगी. इसके अलावा ये ट्रेनें जनवरी से लेकर मार्च तक निरस्त रहेंगी.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि 6 ट्रेने जम्मूतवी स्टेशन तक नहीं जाकर एक स्टेशन पहले विजयपुर जम्मू तक जाकर वहीं से चलेंगी. इनमें 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 जनवरी, 1, 4, 7, 8, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 फरवरी, 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी, 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस 16, 23, 30, जनवरी, 6, 13, 20, 27 फरवरी, 15651 लोहित एक्सप्रेस 13, 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी और 15653 लोहित एक्सप्रेस 15, 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19 और 26 फरवरी को विजयपुर तक जाएंगी.

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि जम्मूतवी स्टेशन के यार्ड में 15 जनवरी से 20 फरवरी तक और 21 फरवरी से 6 मार्च तक नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा. इस वजह से बरेली से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
ट्रेन 12355 अर्चना एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी और 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 24 फरवरी और 1 और 4 मार्च को, 12356 अर्चना एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 25 फरवरी और 2 और 5 मार्च को, सियालदह- जम्मूतवी 22317 हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी और 3 मार्च को, जम्मूतवी-सियालदह 22318 हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी और 5 मार्च को , कामाख्या-माता वेष्णो देवी कटरा 15655 एक्सप्रेस 19, 26, जनवरी, 2, 9, 16, 23 फरवरी और 2 मार्च, 15656 एक्सप्रेस 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5 मार्च को, कानपुर-जम्मू 12469 एक्सप्रेस 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 फरवरी, 5 और 7 मार्च को, 12470 एक्सप्रेस 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 फरवरी, 4 और 6 मार्च को, बरौनी-जम्मू 12491 मोरध्वज एक्सप्रेस 9, 16, 23 फरवरी और 2 मार्च को, 12492 मोरध्वज एक्सप्रेस 7, 14, 21 और 28 फरवरी को , हावड़ा-जम्मू 14605 एक्सप्रेस 3 मार्च, 14606 एक्सप्रेस 2 मार्च, काठगोदाम 12207 गरीबरथ 4 मार्च, 12208 गरीबरथ 2 मार्च को, कोलकाता-जम्मू 13151 सियालदह एक्सप्रेस 1 से 4 मार्च, 13152 सियालदह एक्सप्रेस 3 से 4 मार्च तक , 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 1 और 4 मार्च, 15651 लोहित एक्सप्रेस 3 मार्च, 15652 एक्सप्रेस 5 मार्च, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 4 मार्च, गाजीपुर-वेष्णोदेवी कटरा 14611 एक्सप्रेस 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21, 28 फरवरी और 7 मार्च, 14612 एक्सप्रेस 16, 23, 30 जनवरी 6, 13, 20, 27 फरवरी और 6 मार्च निरस्त रहेगी.