Poco X7 5G Series Launched In India: दमदार चिपसेट और धांसू बैटरी के साथ आया नया स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

0
11

Poco इंडिया ने आखिरकार अपने Poco X7 सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Poco X7 5G और Poco X7 Pro 5G शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन Xiaomi के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, HyperOS 2.0 पर चलते हैं. Poco X7 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जबकि Poco X7 Pro में MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. आइए जानते हैं दोनों फोन्स की कीमत और फीचर्स…

Poco X7 5G specifications
Poco X7 5G में 6.67 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जो Corning Gorilla Glass Victus 2 से सुरक्षित है. इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स है, जिससे आप तेज धूप में भी आसानी से स्क्रीन देख सकते हैं. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे फोन बहुत ही स्मूथ चलता है. इसके अलावा, इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है, और गेमिंग के लिए 2560Hz का इंस्टैंटेनियस सैंपलिंग रेट भी दिया गया है.

Poco X7 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर लगा है, जो 4nm TSMC प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक पहुंचती है. इस फोन में LPDDR4X मेमोरी और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिससे फोन तेज़ और स्मूथ तरीके से काम करता है.

Poco X7 5G Camera & Battery
Poco X7 5G में 5500mAh की बैटरी है, जो 45W TurboCharge को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इससे फोन को लगभग 47 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो, Poco X7 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.59 अपर्चर, OIS और EIS दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा भी है.आप इस फोन से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Poco X7 5G में Xiaomi का HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो Android 14 पर आधारित है. कंपनी तीन साल तक Android अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा करती है. इस फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग है, जिससे यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है. इसके अलावा, इसमें TÜV Rheinland की ओर से Low Blue Light और Flicker-Free टेक्नोलॉजी के लिए सर्टिफिकेशन भी मिला है.

Poco X7 Pro 5G specifications
Poco X7 Pro 5G में 6.73 इंच का AMOLED फ्लैट डिस्प्ले है, जो Corning Gorilla Glass 7i से सुरक्षित है. स्क्रीन का रेज़ोल्यूशन 1.5K है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3200 निट्स है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है. गेमिंग के लिए इसमें 2560Hz का इंस्टैंटेनियस सैंपलिंग रेट भी दिया गया है.

Poco X7 Pro 5G Camera & Battery
Poco X7 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर लगा है, जो 4nm TSMC प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी क्लॉक स्पीड 3.25GHz तक पहुंचती है.इसमें LPDDR5X मेमोरी और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. इस फोन में 6550mAh की बैटरी है, जो सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इसे 90W के हाइपरचार्जर से लगभग 47 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.

Poco X7 Pro 5G में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा है, जिसमें f/1.59 अपर्चर, OIS और EIS दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन से आप 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं.

इस फोन में Xiaomi का HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो Android 15 पर आधारित है. कंपनी तीन साल तक Android अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा करती है. इस फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग है, जिससे यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें TÜV Rheinland की ओर से Low Blue Light और Flicker-Free टेक्नोलॉजी के लिए सर्टिफिकेशन भी मिला है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इसमें Dolby Atmos डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं, जिससे ऑडियो एक्सपीरियंस बहुत अच्छा होगा.

Poco X7 series pricing in India
Poco X7 5G के बेस मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है और इसकी कीमत ₹21,999 है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड मॉडल की कीमत ₹23,999 है। इस फोन को कॉस्मिक सिल्वर, ग्लेशियर ग्रीन और पोको येलो इन तीन रंगों में खरीदा जा सकता है. Poco X7 Pro 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹26,999 है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹28,999 है. इस मॉडल को नेबुला ग्रीन, ऑब्सीडियन ब्लैक और पोको येलो इन तीन रंगों में खरीदा जा सकता है.

Poco X7 Pro 5G की बिक्री 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी, जबकि Poco X7 5G की बिक्री 17 फरवरी से शुरू होगी. ICICI बैंक के ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. Poco X7 Pro 5G खरीदने वाले ग्राहकों को सेल के पहले दिन 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा.

Amazon Great Republic Day Sale: साल की पहली सेल में मिलेंगे छप्परफाड़ ऑफर्स, जानिए कब होगी शुरू