यूपी में मचा बवाल: 70 ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, पीआरवी क्षतिग्रस्त, सिपाही घायल, गांव में PAC तैनात

0
37

कन्नौज: झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और सिपाही घायल हो गया। पुलिस पर आरोप है कि गांव शराब बिक्री करने वाले युवक की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था। इसके विरोध में ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे ग्रामीणों व महिलाओं ने वहां प्रदर्शन किया था। लौटते समय दूसरे पक्ष ने पथराव कर झगड़ा कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

थाना क्षेत्र के गांव सिखवापुर निवासी नरेंद्र के घर में भाई के बेटे की छठी का रविवार को कार्यक्रम था। एक रिश्तेदार गांव के शिवम सोनी के यहां शराब लेने के लिए गया। वहां दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद के मारपीट हो गई थी। सोमवार को दोपहर तीन बजे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर गांव की महिलाएं व ग्रामीण सवार होकर थाने पहुंचे वहां उन्होंने सोनी पर अवैध शराब की बिक्री का आरोप लगाकर गेट के बाहर प्रदर्शन किया।

उस दौरान ग्रामीणों को जानकारी हुई कि पुलिस ने सोनी की तहरीर पर ही नरेंद्र व शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस कर्मियों ने तहरीर देने के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया। ग्रामीण व महिलाएं थाने से देर शाम लौट रहे थे। आरोप है कि सोनी व उनके पक्ष के लोगों ने ग्रामीण व महिलाओं पर पथराव व मारपीट कर दी। इसकी सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची। इस पर ग्रामीणों ने पीआरवी पर पथराव कर दिया। इसमें पीआरवी सिपाही घायल हो गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना पर एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी अजय कुमार, सीओ सदर कमलेश कुमार, सीओ तिर्वा डॉ. प्रियंका बाजपेयी, तिर्वा कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, ठठिया थानाध्यक्ष विजय सिंह, इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी, सदर कोतवाल कपिल दुबे मौके पर पहुंचे। पीएसी को बुला लिया गया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश की तो लोग घरों से भाग कर खेतों में छिप गए। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि करीब 70 लोगों ने हमला बोला था, जिसमें 14 को चिन्हित कर लिया गया और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। देर रात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल सिपाही को इलाज के लिए भेजा जा रहा है।